अजमेर। राजस्थान के अजमेर संसदीय क्षेत्र में कल मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने दावा किया है कि वह भारी मतों से विजयी होंगे।
चौधरी ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा छत्तीस कौमों को साथ लेकर ऊपर से नीचे तक एकजुटता के साथ काम करके चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित कर चुकी हैं। कल मतदान की स्थिति के बाद तस्वीर बिल्कुल साफ है, इससे स्पष्ट है कि वह भारी बहुमत से जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी एकबार फिर देश के प्रधानमंत्री बनकर अधूरे कामों को पूरा करेंगे और जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। उन्होंने जिले के सभी पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा मतदाताओं का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने जिला निर्वाचन विभाग एवं प्रशासन पर सरकारी दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायतों को वह कल ही एरिया मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन अधिकारियों के संज्ञान में ला चुके हैं और आज वे लिखित शिकायत करने जा रहे हैं।
देवनानी ने कहा कि राजस्थान में प्रथम चरण की सभी 13 सीटें भाजपा की झोली में जा रही हैं। राजस्थान में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने जोधपुर में वैभव गहलोत की हार का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ जनमत है और 23 मई को परिणामों के बाद राजस्थान सरकार में व्यापक उथल पुथल होगी।