जयपुर। राजस्थान में पहले चरण में लोकसभा की 13 सीटों पर सोमवार को हो रहे मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने आज पत्रकारों को बताया कि सोमवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कुल चार करोड़ 89 लाख 56 हजार 634 मतदाता हैं, जिनमें पहले चरण में दो करोड़ 57 लाख 50 हजार 378 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
इनमें एक करोड़ 32 लाख 81 हजार 510 पुरुष और एक करोड़ 24 लाख 68 हजार 726 महिला मतदाता एवं 142 अन्य मतदाता हैं। इनमें करीब साढ़े छह लाख नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। उन्होेंने बताया कि राज्य में 26 हजार 633 सेवाकर्मी मतदाता हैं जिनमें 25 हजार 755 पुरुष एवं 878 महिला मतदाता हैं। इन्हें ईटीपीबीएस के माध्यम से डाक मतपत्र भिजवा दिए गए हैं।
कुमार ने बताया कि राज्य में कुल 51 हजार 956 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रथम चरण में 28 हजार 182 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। कल 13 संसदीय सीटों पर हो रहे मतदान के लिए एक लाख 12 हजार 728 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है।
भारत निर्वाचन आयोग ने इन सीटों के लिए 13 सामान्य, सात पुलिस एवं 16 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। सर्वाधिक मतदान केंद्र बाड़मेर संसदीय क्षेत्र में जबकि सबसे कम 1951 मतदान केंद्र अजमेर संसदीय क्षेत्र में बनाए गए हैं।
कुमार ने बताया कि पहले चरण में राज्य की 13 संसदीय क्षेत्र से 115 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें कोटा एवं जालौर संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 15-15 और सबसे कम भीलवाड़ संसदीय क्षेत्र में चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
अन्य संसदीय क्षेत्रों में टोंक सवाई माधोपुर में आठ,अजमेर में सात, पाली में आठ, जोधपुर में 10, बाड़मेर में सात, उदयपुर में नौ , बांसवाड़ा में पांच, चित्तौड़गढ़ में 10, राजसमंद 10 और झालावाड़-बारां में सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन की सी-विजिल एप पर 1100 शिकायतें प्राप्त हुई हैं इनमें 600 सही पाई गईं हैं। अन्य माध्यमों से भी 300 मामले प्राप्त हुए हैं जिनका समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है।
कुमार ने बताया कि राज्य में 129 मतदान केंद्रों में महिला कार्मिकों संधारित करेंगी, इनमें सर्वाधिक 24 मतदान केंद्र टोंक-सवाईमाधोपुर संसदीय क्षेत्र में, पाल में 13, अजमेर में 11, राजसमंद में नौ और नौ संसदीय क्षेत्रों में आठ आठ मतदान केंद्र शामिल हैं। राज्य में 113 आदर्श मतदान केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। मतदाता मतदान के लिए पहचान पत्र के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।