पटना। बिहार में पांचवें चरण में पांच सीटों पर आज मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया और इस दौरान 57.86 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी और डा. शकील अहमद समेत 82 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि राज्य की पांच सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर (सु) एवं सारण संसदीय सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे समाप्त हो गया। इस दौरान 57.86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 61.30 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
वहीं, मधुबनी में मतदान की रफ्तार कम रही। यहां मतदान समाप्त होने तक 55.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि सीतामढ़ी में 56.90, मधुबनी, हाजीपुर (सु) 57.72 और सारण में 58 प्रतिशत वोट पड़े हैं।
सारण संसदीय क्षेत्र में आज मतदान के दौरान सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की बूथ संख्या 131 पर जहां एक युवक ने ईवीएम की बैलेट यूनिट तोड़ दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम नहीं होने के कारण उग्र ग्रामीणों ने इसी संसदीय क्षेत्र के बूथ संख्या 161 पर मतदान बाधित कर दिया।
इन पांच संसदीय क्षेत्र में जिन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में लॉक हो गया है उनमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधी एवं विधायक चंद्रिका राय, लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार एवं मंत्री पशुपति कुमार पारस, राजद के शिवचंद्र राम, भाजपा के अजय निषाद, विकासशील इंसान पार्टी के राजभूषण चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद, भाजपा के अशोक कुमार यादव, वीआईपी के बद्री कुमार पूर्वे, राजद प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अर्जुन राय तथा जनता दल यूनाईटेड प्रत्याशी और पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू शामिल हैं।