Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : aap-jjp candidate pradeep deswal poll campaign in jhajjar-झज्जर में जजपा-आप प्रत्याशी प्रदीप देशवाल का जोरदार स्वागत - Sabguru News
होम Chandigarh झज्जर में जजपा-आप प्रत्याशी प्रदीप देशवाल का जोरदार स्वागत

झज्जर में जजपा-आप प्रत्याशी प्रदीप देशवाल का जोरदार स्वागत

0
झज्जर में जजपा-आप प्रत्याशी प्रदीप देशवाल का जोरदार स्वागत
lok sabha polls 2019 : aap-jjp candidate pradeep deswal poll campaign in jhajjar
lok sabha polls 2019 : aap-jjp candidate pradeep deswal poll campaign in jhajjar

झज्जर/चंडीगढ़। रोहतक लोकसभा सीट से जजपा-आप पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार प्रदीप देशवाल ने झज्जर हलके के कई गांवों का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। हर गांव में जजपा-आप प्रत्याशी को लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है। जिस भी गांव में वह वोट अपील के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं लोग उन्हें अपनी पलकों पर बैठा रहे हैं।

बुधवार को प्रदीप देशवाल ने मातनहेल अकेहड़ी, मदनपुर डबास, नीलाहेड़ी, अम्बोली, साहल्वास, सुंदरहेटी, खोरड़ा, बिरहोड़, नोगामा, रूडियावास सहित अनेक गांवों का दौरा किया। अपने स्वागत से अभिभूत प्रत्याशी प्रदीप देशवाल ने कहा कि जो सम्मान उन्हें रोहतक लोकसभा क्षेत्र से मिल रहा है, उसका कर्ज वह समय आने पर जरूर उतारेंगे। इस आभार के लिए वह सदा जनता के ऋणी रहेंगे।

गांव में लोगों को संबोधित करते हुए प्रदीप देशवाल ने कहा कि आने वाला समय जजपा-आप पार्टी है। क्योंकि भाजपा सरकार से जनता का मोह भंग हो चुका है। भाजपा ने पिछले चुनाव में सत्ता में आने से पूर्व जनता से अनेक वायदे किए थे, मगर आज तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है, जिस कारण जनता भाजपा को नकार चुकी है। ऐसा ही हाल कांग्रेस का है। दोनों ही सरकारों ने जनता को ठगने के अलावा कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा कि जजपा की सरकार बनने पर किसानों के लिए फसलों के दामों पर 10 प्रतिशत या 100 रुपए की दर से अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। दिल्ली, गुरुग्राम आदि बड़े आदि बड़े शहरों में हरियाणा के युवाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे। न्यूनतम वेतन 14 हजार रुपए निर्धारित किया जाएगा, एक दिन की न्यूनतम मजदूरी 600 रुपए की जाएगी।

फसल को समर्थन मूल्य से कम दर पर खरीदने को अपराध घोषित कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान किया जाएगा। प्रत्येक गांव में पुस्तकालय खोले जाएंगे और हर गांव में रोडवेज बस सेवा बहाल की जाएगी। शहीद सैनिकों के परिवार को 50 लाख रुपए की धनराशि और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान हरियाणा में भाजपा ने जातिवाद का जहर घोलने का काम किया है। यह गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों व नेताओं के मुंह पर तमाचा है जिन्होंने अपने स्वार्थों के लिए प्रदेश का भाईचारा बिगाडने का काम किया है। यह गठबंधन भाईचारे को मजबूत करने की दिशा में काम करेगा।

इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रधान राकेश जाखड़, आप के जिला प्रधान वीरेंद्र डागर, हलका प्रधान महाबीर शर्मा, प्रेस प्रवक्ता प्रीतम कुकड़ोला, सतबीर एडवोकेट, श्रीराम दहिया, सतबीर मैनेजर, ओमपति सुहाग, मिंटू, स्वराज गौरिया, कुलदीप, संदीप रूढियावास, वेदपाल चेयरमैन, धर्मवीर ठेकेदार, सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।