Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : ajmer bjp candidate bhagirath choudhary campaign pushkar assembly area-भाजपा 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी : भागीरथ चौधरी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भाजपा 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी : भागीरथ चौधरी

भाजपा 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी : भागीरथ चौधरी

0
भाजपा 36 कौमों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी : भागीरथ चौधरी

अजमेर। अजमेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने शुक्रवार को अजमेर जिले के पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से मुलाकत कर वोट मांगे तथा क्षेत्र में विकास कार्यों का भरोसा दिलाया।

चौधरी ने लोकसभा चुनाव संयोजक एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के साथ 8.30 बजे पुष्कर विधानसभा के सरदार सिंह की ढाणी गांव से ढोल ढमाकों के साथ जनसम्पर्क की शुरूआत की। इसके बाद ऊंटड़ा, कायमपुरा, अरड़का, बबायचा, अमरपुरा, करकेड़ी, पींगलोद, थल, नवा, पनेर, जाजोता, कोटड़ी, नोसल, सिनोदिया, भदूण होते हुए शाम 6.30 बजे रूपनगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

गांवों में भाजपा प्रत्याशी चौधरी का जोरदार स्वागत देखने का मिला। जिस गांव में भी चौधरी जनसम्पर्क के लिए पहुंचे उसी गांव में ढोल ढमाकों की थाप पर बच्चे, बडे और बुजूर्ग मोदी-मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाने लगे। झुमते नाचते ग्रामीणों के साथ ही महिलाओं ने भाजपा प्रत्याशी के स्वागत में लोकगीत भी गाए। कुछ गांवो में तो लोगों ने भाजपा प्रत्याशी चौधरी को कंधों पर उठाकर स्वागत किया एवं बच्चों में सेल्फी लेने की होड मची रही।

भागीरथ चौधरी ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर देश में काम कर रही है। हम 36 कौमों को साथ लेकर चलते हैं और आगे भी चलते रहेंगे। पिछले पांच साल में नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के युवा महिला, गरीब, पिछड़ा सहित सभी वर्गाें का ध्यान रखते हुए विकास कार्य करवाए हैं।

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में भी प्रदेश की भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक विकास कार्य करवाए थे। इस अवसर पर च।धरी ने कहा कि देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही हैं और अजमेर के मतदाता भाजपा को वोट देकर मोदी सरकार बनवाने में अपना योगदान करें।

पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने कहा कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र हमने बहुत काम करवाए हैं। चाहे पट्टे आंवटन का काम हो या फिर सड़क निर्माण का काम हो। पुष्कर क्षेत्र में ऐसी-ऐसी सड़क थीं जो पिछले 70 साल में नहीं बनी, लेकिन प्रदेश की भाजपा शासित सरकार के समय हमने यह काम पहली प्राथमिकता के साथ करवाया जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा मिले।

गरीब के घर में गैस चूल्हा भेजने का काम नरेन्द्र मोदी की ही देन है। कांग्रेस ने तो सिर्फ गरीबी हटाओ का झूठा नारा देकर गरीब को गुमराह करने का काम किया हैं। जनता इस चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी व लोकसभा चुनाव में भागीरथ चौधरी को पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से भारी जीत दिलाएगी।

जनसम्पर्क के दौरान चौधरी के साथ श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, सिलोरा प्रधान हनुमान भादू, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुन्सिफ अली खान, भूमि विकास बैंक चेयरमैन चेतन चौधरी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्दाराम चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष शक्ति सिंह रावत, जिला प्रचार मंत्री डाॅ. महावीर डांगी, खोड़ा गणेश मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र रावत, नरवर मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव, रूपनगढ मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र ओझा, भाजपा नेता दिनेश चन्द वैष्णव किरण, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष करतार जाट, अल्पसंख्यक मोर्च के अतीक खान व रजाक खान सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चौधरी करेंगे जनसम्पर्क

लोकसभा चुनाव मीडिया सहसंयोजक मोहित जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी शनिवार को अजमेर जिले के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता विकास चौधरी, जिला अध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत सहित भाजपा पदाधिकारियों के साथ चुनावी जनसम्पर्क करेंगे।

वे सुबह 8 बजे मालियों की बाड़ी से जनसंपर्क शुरू करेंगे। सिलोरा, टिकावड़ा, काढ़ा, बरना, सरगांव, डींडवाड़ा, बांदरसिन्दरी, नलू, पाटन, तिलोनियां, हरमाड़ा, बुहारू, त्योद, सुरसुरा, रलावता, खातोली, सलेमाबाद होते हुए शाम 5 बजे कुचील में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।

अम्बेडकर जयन्ती की पूर्व सन्धा पर भाजपा एसी मोर्चा करेगा दीपदान

अजमेर शहर जिला के एसी. मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश मेघवाल ने बताया कि 13 अप्रेल को भाजपा एसी मोर्चा अजमेर शहर द्वारा मुख्य चुनाव कार्यालय में शाम 5 बजे एसी मोर्चें के कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव के मध्यनजर बैठक आयोजित की गई है। बैठक के बाद भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर शाम 7 बजे दीपदान कर बाबा साहब अम्बेडकर को पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे।

शक्ति केन्द्र प्रभारियों की कार्यशाला में आएंगे जावडेकर

भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर 13 अप्रेल को सुबह 11 बजे किशनगढ़ के आरके कम्यूनिटी हाॅल मेें अजमेर लोकसभा क्षेत्र के सभी शक्तिकेन्द्र प्रभारियों की कार्यशाला को सम्बोधित करेंगे।

जावड़ेकर सुबह 10.15 पर जयपुर एयरपोर्ट से हैलिकाॅप्टर के द्वारा किशनगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 11 बजे किशनगढ़ आगमन, 12 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पर हैलिकाॅप्टर से रवाना होकर 12:50 पर पुष्कर पहुंचेंगे। पुष्कर में ब्रह्मा मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद दोपहर 1.30 बजे भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। दोपहर 3 बजे पुष्कर से हैलिकाॅप्टर द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के सभी विधायक, प्रमुख भाजपा नेता, जिला पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।