Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : ajmer bjp candidate bhagirath choudhary poll campaign in nasirabad assembly area-नसीराबाद का किसान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगा : भागीरथ चौधरी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नसीराबाद का किसान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगा : भागीरथ चौधरी

नसीराबाद का किसान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगा : भागीरथ चौधरी

0
नसीराबाद का किसान लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगा : भागीरथ चौधरी

अजमेर। लोकसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के बीच भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे गोविन्दगढ़ से की।

नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, बीजेपी देहात अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, सरिता गैना, पीसांगन प्रधान अशोक सिंह रावत, अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा सहित नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व स्थानीय गणमान्य नागरिक उनके साथ रहे।

गोविन्दगढ़ से चौधरी जसवंतपुरा, भगवानपुरा, पिचौलिया, रामपुरा डाबला, बुधवाड़ा, कालेसरा, पीसांगन, भड़सूरी, पगारा, करनोस, नागेलाव, गोला, जेठाना, मांगलियावास, केसरपुरा होते हुए शाम 6.30 बजे मकरेड़ा पहुंचे तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

भागीरथ चौधरी ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र देश के विकास में मजबूत कदम साबित होगा क्योंकि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का काम करती हैं। कांग्रेस की सरकार हमारी माताओं बहनों को 55 सालों में चूल्हें के धूएं से निजात तक नहीं दिला पाई और आज इसके नेता गरीबी हटाने की बात कर रहे हैं।

बीते 55 साल से कांग्रेस की चार पीढ़ीयां गरीबी हटाओं का नारा लगा रही हैं, लेकिन आज तक ये लोग देश से गरीबी नहीं हटा पाए, गरीबी हटाने का काम यदि किसी ने किया है तो नरेन्द्र मोदी ने किया है। इसलिए मुझ विश्वास है कि नसीराबाद क्षेत्र की जनता लोकसभा उपचुनाव से अधिक बढ़त के साथ भाजपा को भारी जीत दिलवाएगी।

भाजपा देहात अध्यक्ष सारस्वत ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी के बैंक खाते खुलवाए, जिन लोगों को बैंक की सीढ़ियां चढना नसीब नहीं था आज ऐसे गरीब पिछड़े भाईयों का खाता बैंक में हैं। भाजपा संकल्प पत्र में हर पांच किलोमीटर के दायरे में बैंक खोलने की घोषणा से हर गरीब ग्रामीण व्यक्ति बैंकिग सिस्टम से जुड जाएगा। भाजपा का घोषणा पत्र गरीब को न्याय, महिलाओं को सम्मान, युवाओं को रोजगार के साथ देश की सुरक्षा को मजबूत करने वाला है।

नसीराबाद विधायक लाम्बा ने कहा कि पूर्व सांसद सांवरलाल जाट का आशीर्वाद सदा मेरे साथ है और उनके मार्गदर्शन पर ही मैं नसीराबाद क्षेत्र की जनता की सेवा कर रहा हूं। आधे राजस्थान को पानी पिलाने का काम सांवरलालजी ने किया था। मोदी सरकार द्वारा चलाई गई किसान सम्मान निधि योजना में प्रत्येक किसान को प्रतिवर्ष 6000 हजार रूपए का लाभ पूरे देश में मिल रहा है लेकिन राजस्थान की किसान विरोधी सरकार ने आज तक राजस्थान के किसानों का रजिस्ट्रेशन तक नही करवा पाए हैं इसलिए आगामी 29 अप्रेल को नसीराबाद के किसान कांग्रेस को सबक सिखाएंगे।

अजमेर उत्तर विधानसभा में चौधरी बुधवार को जनसम्पर्क

भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी अजमेर उत्तर विधानसभा में पूर्व मंत्री व विधायक वासुदेव देवनानी के साथ सुबह 8.30 बजे अम्बेमाता मंदिर में दर्शन कर चुनावी जनसम्पर्क आरम्भ करेंगे अम्बेमाता मंदिर से सुंदर विलास, सिटी पांवर हाउस से हाथीभाटा प्रवेश, कचहरी रोड, स्वामी काम्पलेक्स चौराहा, कालू की ढाणी, कुन्दन नगर, कैन्टोमेंट, पलटन बाजार, घूघरा घाटी, भैरू मंदिर, मीरशाह अली तिराहा, भोपों का बाड़ा, शिवमंदिर, लोहाखान टेम्पो स्टैण्ड, बालुपुरा रोड़, पुलिस लाईन चौराहा, जवाहर नगर, शास्त्रीनगर चुंगी, शांपिग सेन्टर शास्त्री नगर, दाता नगर, रैम्बुल रोड़, चर्च रोड होते हुए, विकासपुरी सर्किल, शान्तिपुरा चौराहा, राजीव कॉलोनी, मोहन की डेयरी, वैशालीनगर, रीजनल कॉलेज होते हुए गणपति नगर, बालाजी मार्केट, ईदगाह कॉलोनी, द्वारका नगर, प्रेम प्रकाश आश्रम, झूलेलाल मंदिर, जनता कॉलोनी वैशालीनगर, भास्कर प्रेस के पास, माकड़वाली रोड़, पंचशील-सी ब्लाक, सर्वधर्म मंदिर, गणेश गुवाड़ी ग्राम माकड़वाली मंदिर हताई होते हुए शाम 7.30 बजे ग्राम लोहागल में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।

मोर्चो की बैठक कर चुनाव अभियान को तेज करेगी भाजपा

भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत ने बताया कि 10 अप्रेल 2019 को सुबह 11 बजे भाजपा के मुख्य चुनाव कार्यालय अजमेर देहात के जिलापदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं एसटी मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर भाजपा अपने चुनाव अभियान को तेज करेगी।