अजमेर। लोकसभा चुनाव के मध्यनजर भारतीय जनता पार्टी ने रूठ नेताओं को वापस भाजपा में शामिल कराने का काम आरम्भ कर दिया है।
शनिवार को किशनगढ़ शहर के पूर्व महामंत्री प्रकाश राठी, भाजपा नेता अक्षय बाफना व राकेश पंचारिया को वापस भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाकर भाजपा में शामिल कर लिया है। इन नेताओं को अजमेर लोकसभा सहप्रभारी देवीशंकर भूतड़ा, जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत, मण्डल अध्यक्ष किशनगोपाल दरगड़ ने भाजपा का दुप्पटा ओड़ा कर भाजपा की सदस्यता की रसीद सौपी।
इस अवसर पर प्रकाश राठी ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने विधायक रहते हुए किशनगढ़ में विकास की गंगा बहा दी थी और हम देश में मोदी और अजमेर में भागीरथ को लाने के लिए दिन रात मेहनत करेगें। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने भाजपा नेता प्रकाश राठी की घर वापसी पर हर्ष व्यक्त किया है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा शहर देहात की बैठक सम्पन्न
भाजपा मुख्य चुनाव कार्यालय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर शहर व देहात के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कि गई बैठक में अजमेर लोकसभा चुनाव संयोजक सुरेश सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा मुन्सिफ अली खान, सैयद अफसान चिश्ती, देहात अध्यक्ष गुलाममुस्तफा, शहर अध्यक्ष शफीक पठान, अतीक अहम्मद खान इत्यादि मौजूद रहें।
अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री मुन्सिफ अली खान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुस्लिम समाज को अब तक कांग्रेस ने डरा कर सिर्फ वोट बटौर कर अपनी रोटियां सेकी है मुस्लिम समाज गरीब से और गरीब हुए जा रहा है जिसके लिए सिर्फ कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। खान ने कहा कि अब कांग्रेस की दाल मुस्लिम समाज के सामने नहीं गलने वाली है और इस लोकसभा चुनाव में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मुस्लिम बहुल ईलाको में जाकर मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगा।
अल्पसंख्यक मोर्चा की हुई नवनियुक्तियां
मुन्सिफ अली खान ने बताया कि अजमेर शहर व देहात में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा में नई नियुक्तियां की गई है जो इस प्रकार है। जिला महामंत्री पद पर रजाक मोहम्मद, जिलामंत्री मोहम्मद अली काठात, जिला उपाध्यक्ष हमीद राठौड़ को नियुक्त किया गया। नसीराबाद विधानसभा प्रभारी नवाब कुरेशी एवं शाहुल हमीद शाह, पुष्कर विधानसभा प्रभारी मुराद हुसैन चीता एवं लुकमान खान, केकड़ी विधानसभा प्रभारी जमील कुरैशी एवं जाकीर मन्सुरी, मसूदा विधानसभा प्रभारी दाउद कुरैशी एवं मोहम्मद अली काठात, किशनगढ़ विधानसभा प्रभारी रजाक मौहम्मद एवं समदनूर को नियुक्ति किया इसी प्रकार शहर मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन चीता, जिलामंत्री नूर मोहम्मद, अजमेर उत्तर विधानसभा प्रभारी जेनुलआबदीन व अजमेर दक्षिण विधानसभा प्रभारी में मोहम्मद ईशाक को नियुक्त किया गया।
अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक सम्पन्न
अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश मेघवाल ने बताया कि भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक लोकसभा चुनाव कार्यालय में हुई। मेघवाल ने कहा कि 26 अप्रेल को लोकसभा चुनाव कार्यालय पर अनुसूचित जाति वर्ग का महासम्मेलन दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री थावर चन्द गहलोत, भाजपा एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ओपी महेन्द्रा सहित भाजपा अजमेर शहर व देहात के जिलाध्यक्ष, जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
बैठक में विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, सुरेश सिंह रावत, अजमेर लोकसभा चुनाव सहप्रभारी देवी शंकर भूतड़ा, भाजपा शहर महामंत्री प्रियशील हाड़ा, अनिल नवल, चेतन गोमर , ओमप्रकाश बाकोलिया, सन्तोष जाग्रत, रणवीर मुकेश खीची, हेमन्त, रमेश मेघवाल, विनोद बागोरिया, प्रदीप, पवन बैरवा, विशाल वर्मा, भवानी देवीकरण फुलवारी अनुसूचित वर्ग के लोग उपस्थित थे।
अजमेर भाजपा करेगी बाजार सम्पर्क : शहर पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
बीजेपी अजमेर शहर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा की अध्यक्षता में भाजपा मुख्य चुनाव कार्यालय पर अजमेर शहर के जिला पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में शहर जिला के समस्त जिला पदाधिकारियों को चुनाव जीतने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं सुझाव भी आमंत्रित किए गए। हेड़ा ने बताया कि 22 अप्रेल से सुबह 10.30 बजे से दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रामागंज स्थित खुंगर ऑई हॉस्पिटल के बाहर से बाजार सम्पर्क अभियान शुरू किया जाएगा। संपर्क के दौरान विधायक अनिता भदेल, पूर्व विधायक, वर्तमान पार्षदगण सहित समस्त जनप्रतिनिधि तथा भाजपा के बूथ से लेकर जिला पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
पीसांगन में भाजपा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
अजमेर/पीसांगन। भाजपा कार्यकर्ताओं को चौकीदार बनकर 29 अप्रेल तक चौक्कना रहना है, नही तो कांग्रेस रूपी रोजड़े फसल चरने के लिए मौके की तलाश में है। ये बात बीजेपी देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत ने पीसांगन मण्डल कार्यालय उद्घाटन अवसर पर कही।
सारस्वत ने कहा कि झूठ फरबे का सहारा लेकर कांग्रेस सत्ता हथियाने के लिए आतुर बठी है। यह चुनाव भाजपा जीत रही है लेकिन कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर अर्लट रहे।
देहात अध्यक्ष सारस्वत ने बताया कि भाजपा देहात के पीसांगन मण्डल का कार्यालय उद्घाटन पीसांगन बस स्टेण्ड के पास भवन में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, प्रधान अशोक रावत, पूर्व प्रधान अर्चना जैन, उपजिला प्रमुख ताराचन्द रावत, जिला कोषाध्यक्ष पवन माहेश्वरी सहित मण्डल अध्यक्ष मुन्ना लाल कुमावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पीसांगन मण्डल के समस्त भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
जातिवाद और धनबल के आधार चुनाव जीतना चाहती है कांग्रेस : वासुदेव देवनानी