अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मसूदा विधायक राकेश पारीक, उनके दादा लक्ष्मी नारायण झुनझुनवाला, पत्नि अमृता और एडवोकेट विवेक पाराशर थे।
इससे पहले झुनझुनवाला जयपुर रोड स्थित एक होटल से अजमेर शहर और देहात के नेताओं के साथ कलेक्टेट के लिए रवाना हुए। यहां कांग्रेस नेता संग्रामसिंह गुर्जर, राकेश शर्मा, राजू गुप्ता, शिव कुमार बंसल, हरिसिंह गुर्जर सहित अन्य नेता उनके साथ थे।
झुनझुनवाला को जीताने का संकल्प
विजयलक्ष्मी पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए अजमेर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड, पूर्व मंत्री बीना काक, पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, मसूदा विधायक राकेश पारीक, दूदू विधायक बाबूलाल नागर, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व मंत्री ललित भाटी, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, डाॅ राजकुमार जयपाल, पूर्व विध्ययाक ब्रहमदेव कुमावत, वरिष्ठ नेता महेंद्रसिंह रलावता, हेमंत भाटी, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, अजमेर शहर प्रभारी सुरेश मिश्रा, सुनील पारवानी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को जिताने का संकल्प जताया। जनसभा का संचालन शहर महासचिव श्याम प्रजापति ने किया।
कयूम खान कांग्रेस में शामिल
आजाद पार्क में आयोजित जनसभा में पूर्व विधायक कयूम खान कांग्रेस में शामिल हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कयूम खान को माला पहनाकर स्वागत किया। जन सभा में भाग लेने के लिए अजमेर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन तपती धूप में विजय लक्ष्मी पार्क पहुंचे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को सुनने के लिए लोग दोपहर 12 बजे से ही विजय लक्ष्मी पार्क पहुंचना शुरू हो गए थे। जनसभा शाम साढे चार बजे तक चली। इस दौरान लाोग उत्साह के साथ नेतााओं को सुनने के साथ कांग्रेस के नारे लगाते रहे। विभिन्न ग्रामीण इलाकों से आए कार्यकर्ता ढोल बाजों के साथ नाचते गाते सभा स्थल पर पहुंचे।
रिजु झुनझुनवाला की जीत अजमेर के लिए टर्निंग प्वाइंट होगा : अशोक गहलोत