गुवाहाटी। असम के तेजपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता आरपी शर्मा ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
शर्मा ने फेसबुक पोस्ट के जरिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद की 15 वर्षों तथा भाजपा की 29 वर्षों तक सेवा करने के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।
मुझे उस समय बहुत अपमानजनक महसूस हुआ जब एक सांसद एवं असम गोरखा सम्मेलन का अध्यक्ष होने के बावजूद मेरा नाम पार्टी की प्रदेश समिति की ओर से भेजी गई सूची में नहीं मिला।
पार्टी की प्रदेश समिति ने केंद्रीय नेताओं को शुक्रवार को उम्मीदवारों के नामों की सूची भेजी थी जिनमें शर्मा का नाम शामिल नहीं था। राज्य मंत्रिमंडल के प्रभावशाली मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा का नाम इस सूची में शामिल है और उनके तेजपुर से चुनाव लड़ने की संभावना है।