Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : bjp and congress searching for six strong candidates each in rajasthan-राजस्थान : पहले चरण में कांग्रेस के चार एवं भाजपा के दो प्रत्याशियों के नाम शेष - Sabguru News
होम Headlines राजस्थान : पहले चरण में कांग्रेस के चार एवं भाजपा के दो प्रत्याशियों के नाम शेष

राजस्थान : पहले चरण में कांग्रेस के चार एवं भाजपा के दो प्रत्याशियों के नाम शेष

0
राजस्थान : पहले चरण में कांग्रेस के चार एवं भाजपा के दो प्रत्याशियों के नाम शेष
lok sabha polls 2019 : bjp and congress searching for six strong candidates each in rajasthan
lok sabha polls 2019 : bjp and congress searching for six strong candidates each in rajasthan

जयपुर। राजस्थान में सत्रहवीं लोकसभा के लिए आगामी उन्नतीस अप्रैल को तेरह सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरु होने में केवल दो दिन शेष है लेकिन कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी जहां अब तक अपने पूरे प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई हैं वहीं अन्य दल अब तक एक भी उम्मीदवार को चुनाव मैदान में नहीं उतारा है।

हालांकि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने सबसे पहले गत 22 मार्च को सोलह प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। इसके बाद कांग्रेस ने 28 मार्च को उन्नीस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की। भाजपा ने 29 मार्च को अपनी तीन उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी, लेकिन पहले चरण में चुनाव होने वाली सीटों में राजसमंद और बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय सीट पर अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

इसी तरह कांग्रेस भी अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा एवं झालावाड़-बारां सीट पर अभी अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करना शेष है। दो दिन बाद ही पहले चरण के चुनाव के लिए दो अप्रेल से नामांकन भरना शुरु हो जाएगा लेकिन प्रमुख इन दोनों दलों के अलावा अन्य किसी दल ने अब तक अपने किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाए। हालांकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित कई दलों ने लोकसभा चुनाव के लिए शीघ्र ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने की बात कही जा रही है।

पहले चरण में 29 अप्रेल को होने वाले चुनाव में जिन तेरह सीटों पर मतदान होना है उन पर भाजपा ने अब तक ग्यारह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें नौ मौजूदा सांसदों को फिर चुनाव मैदान में उतारा गया है जबकि बांसवाड़ा सीट पर मौजूदा सांसद मानशंकर निनामा का टिकट काटकर पूर्व सांसद कनकमल कटारा तथा अजमेर से पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी को मौका दिया गया है।

इनमें जिन सांसदों पर फिर दांव खेला है उनमें जोधपुर से केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पाली से केन्द्रीय पी पी चौधरी, झालावाड़-बारां से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह, जालोर-सिरोही से देवजी एम पटेल, उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ से चंद्र प्रकाश जोशी, कोटा से ओम बिड़ला, भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेड़िया तथा टोंक सवाईमाधोपुर से सुखवीर सिंह जौनपुरिया शामिल है।

इसी तरह कांग्रेस ने इन तेरह सीटों में नौ पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, उसमें जोधपुर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, पाली से पूर्व सांसद बद्री जाखड़, जालोर-सिरोही से रतन देवासी, उदयपुर से पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, चित्तौड़गढ़ से पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा, कोटा-बूंदी से पूर्व सांसद रामनारायण मीणा, टोंक-सवाईमाधोपुर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा, बांसवाड़ा से पूर्व सांसद ताराचंद भगौरा तथा बाड़मेर से पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह शामिल है।

राज्य की कुल पच्चीस लोकसभा सीटों में से अब तक दोनों प्रमुख दलों ने अपने उन्नीस-उन्नीस उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके है और भाजपा के बाड़मेर, दौसा, राजसमंद, करौली-धौलपुर, भरतपुर एवं नागौर सीट पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा होना शेष हैं। भाजपा ने इन सीटों पर पन्द्रह मौजूदा सांसदों पर फिर दांव खेला है, जिनमें चार मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा एक पूर्व सांसद, एक विधायक एवं एक पूर्व विधायक तथा पूर्व सांसद चांदनाथ योगी के शिष्य बाबा बालकनाथ योगी को चुनाव मैदान में उतारा है।

उधर, कांग्रेस ने दस पूर्व सासंदों, पूर्व महापौर, पूर्व विधायक तथा कुछ नये चेहरों को मौका दिया गया। कांग्रेस ने अभी जयपुर ग्रामीण, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, गंगानगर, एवं झालावाड़-बारां से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। उल्लेखनीय है कि राज्य में दूसरे चरण में छह मई को बारह सीटों पर चुनाव होगा, जिनमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरु, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर एवं झुंझुनूं शामिल हैं।