Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : bjp candidate bhagirath choudhary holds roadshow in kishangarh-भागीरथ चौधरी का किशनगढ में रोड शो, मसूदा का तूफानी दौरा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भागीरथ चौधरी का किशनगढ में रोड शो, मसूदा का तूफानी दौरा

भागीरथ चौधरी का किशनगढ में रोड शो, मसूदा का तूफानी दौरा

0
भागीरथ चौधरी का किशनगढ में रोड शो, मसूदा का तूफानी दौरा

अजमेर/मसूदा/किशनगढ़। अजमेर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को मसूदा व किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी को जिताकर दिल्ली में नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें ताकि देश के विकास की रफ्तार दुगनी गति से चलती रहे। चौधरी ने मसूदा विधानसभा क्षेत्र के करांटी, सिंगावल, एकलसिंहा, भिनाय व किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर भाजपा को वोट देने की अपील की।

कांग्रेस पार्टी झूठे वादे, झूठे दावे करने वाली पार्टी

भागीरथ चौधरी ने मसूदा विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान कहा कि अजमेर लोकसभा में देश के साथ ही मोदी लहर चल रही है और इस लहर को 29 अप्रेल के दिन वोटो में बदलना है ताकि अजमेर का विकास होता रहे। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में विकास की बयार को बरकरार रखने के लिए सभी मतदाताओं का वोट कमल निशान पर लगना जरूरी है। उन्होंने आगाह करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे वादे और झूठे दावे करने वाली पार्टी है। विधानसभा चुनाव के समय बड़े बड़े दावे करने वाले राहुल गांधी ने अब भी झूठे वादे किए जा रहे हैं, जनता इनके झांसे में नहीं आएगी। जनसम्पर्क के दौरान भागीरथ चौधरी ने बाजारों और गलियों में घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की तथा भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

किशनगढ़ रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

भागीरथ चौधरी ने गुरुवार को किशनगढ़ शहर के विभिन्न ईलाकों में रोड शो के जरिए मतदाताओं से संपर्क साधा तथा सडक के दोनों ओर खडे लोगों को अभिवादन, फूल मालाए स्वीकारीं। रोड शो के दौरान बीजेपी समर्थकों ने पुष्पवर्षा कर चौधरी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया। उत्साही जनता और कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद के नारे लगाकर समूचा क्षेत्र गूंजा दिया तथा देश में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के प्रति भरपूर समर्थन जताया। रोड शो के दौरान किशनगढ़वासियों ने ‘घर का बेटा बनेगा सांसद’ आदि नारे भी लगाए।

आयुष्मान भारत योजना से सिर्फ राजस्थान अछूता क्यों?

चौधरी ने जनसम्पर्क में कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई गई आयुष्मान भारत योजना में देश के हर गरीब को मुफ्त इलाज उपलब्ध हो रहा है, लेकिन गरीब विरोधी राजस्थान की कांग्रेस सरकार इस योजना को प्रदेश में लागू नहीं कर रही है। इससे गरीबों को मुफ्त इलाज नहीं मिल पा रहा। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में गरीबों को मुफ्त इलाज देने की बात कर लोगों को गुमराह कर रही है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार भामाशाह योजना के तहत उपचार के लिए 30 हजार रुपए से 3 लाख रुपए तक खर्च वहन कर रही थी। इस योजना को भी कांग्रेस सरकार ने ठप कर दिया है।

शुक्रवार को मसूदा व नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा

लोकसभा मीडिया सहसंयोजक मोहित जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी शुक्रवार सुबह 10 बजे मसुदा विधानसभा क्षेत्र के कानिया से जनसंपर्क की शुरुआत करेंगे। जालिया, हनुतिया, दौलतपुरा, जीवाणा में मतदााओं से मुलाकात के बाद वे दोपहर 1 बजे नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के ब्रिक्च्यावास, लीडी, लामाना, डोडियाना, दांतडा में ग्रामीणों से मिलेंगे। चौधरी शाम 5 बजे अनुसूचित जाति मोर्चा के महासम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद अजमेर शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचकर जनसम्पर्क करेंगे।

भाजपा ने की कांग्रेस की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त यादव ने जिला निर्वाचन अधिकारी को कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला तथा कांग्रेस के अन्य नेताओं की शिकायत दी है। यादव ने बताया कि झुनझुनवाला व कांग्रेस नेताओं ने वैशाली नगर होटल ब्राविया व जयपुर रोड पर होटल पैराडिजो में ठहरने तथा मीटिंग करने की जगह बुक करवा रखी है। कांग्रेस नेता सत्ता का दुरूपयोग करते हुए होटलों में सरकारी कर्मचारियों को बुलाकर उन पर कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का दबाव बनाते हैं।