Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : bjp candidate bhagirath choudhary poll campaign in Ajmer South Assembly area-भागीरथ चौधरी का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भागीरथ चौधरी का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क

भागीरथ चौधरी का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क

0
भागीरथ चौधरी का अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क

अजमेर। भारतीय जनता पार्टी के अजमेर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने रविवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा में सघन जनसंपर्क किया।

सुबह बस स्टेंड के पास स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वे ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचे। इसके बाद देवनारायण मंदिर, चुंगी चौकी, शक्ति नगर बाजार, नारीशाला चौराह, कल्पना कॉलोनी, गड्डी मालियान, राजोसी रोड, अशोक विहार, सुभाष नगर, वैष्णव छात्रावास ,खानपुरा, रामदेव मंदिर, चंद्रवरदाई नगर, साईं बाबा मंदिर, गुर्जर छात्रावास, चौधरी हॉस्टल, कंजर बस्ती, रेलवे कॉलोनी, राजश्री पैलेस, नेहरू नगर, अजय नगर, भगवान गंज, झूलेलाल चोक, पहाड़गंज, ट्राम्बे, आशागंज, झूलेलाल चोक, केसरगंज, पटेल नगर, शिव नगर, चूने का भट्टा, साधु बस्ती, तोपदड़ा होते हुए गांधी भवन पहुंचे।

जनसंपर्क के दौरान ब्यावर रोड स्थित सब्जी मंडी में थोक व फुटकर विक्रेताओं से मुलाकात की। सभी ने उन्ळें भरोसा दिलाया कि ​कृषक और मंडी व्यापारी मोदीजी के साथ हैं। भाजपा सरकार ने जिस प्रकार मृदा परीक्षण का कार्य किया उसका सीधा लाभ किसानों के साथ साथ खेती किसानी से जुडे लोगों को पहुंचा है।

कौनसी जमीन किस फसल के लिए लाभदायक है। उसी के आधार पर हमने फसल लगा कर दुगनी से अधिक लाभ प्राप्त किया है। इस लाख का पूरा श्रेय भाजपा की सरकार को जाता है और इसी आधार पर हम सभी का वोट आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा के पक्ष में जाएगा।

खानपुरा में जनसंपर्क के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा बड़ी संख्या में भागीरथ चौधरी का स्वागत किया। स्वागत करने वाले आमजनों कहा कि कांग्रेस भ्रांति फैलाती है कि भाजपा अल्पसंख्यक के साथ नहीं है, जबकि भाजपा ने अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट में लगातार रिकॉर्ड वृद्धि करके साबित कर दिया कि भाजपा अल्पसंख्यक समुदाय की हितेषी रही है भाजपा ने सभी वर्गों के लिए कार्य किया है।

नारीशाला चौराहा पर महिलाओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं ने केंद्र सरकार की जन कल्याण की योजनाओं के लिए मोदी सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निर्भया फंड, नारी शक्ति पुरस्कार, स्वाधार गृह, वर्किंग वुमन हॉस्टल, महिला ई हाट, महिला शक्ति केंद्र योजना, महिलाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया है।

पहाड़गंज क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान आमजन ने कहा कि भाजपा के समय पानी दिन में कम से कम एक दिन में एक बार तो आता ही था किंतु अब तो पानी तीन-चार दिनों में आ रहा है पूरा शहर ही पानी की समस्या से त्रस्त हो रहा है।

मोदी है तो मुमकिन है की बात कहते हुए सभी ने भाजपा के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करने की बात कही। भागीरथ चौधरी ने भरोसा दिलाया कि मुझे सेवा का अवसर मिला तो मैं अजमेर के विकास को और गति देने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। अजमेर की हर समस्या के निराकरण का अथक प्रयास करूंगा।

जनसम्पर्क के दौरान पूर्व महिला बाल विकास मंत्री विधायक अनिता भदेल, भाजपा शहर अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, पूर्व विधायक हरिश झामनानी, पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, उपसभापति संपत सांखला, उपाध्यक्ष तिलक सिंह रावत, राजेश घाटे, सोहन शर्मा, मुकेश खींची, बलराज कच्छावा, प्रभा शर्मा, भैरू गुर्जर, सीबी गेना, घीसू लाल गढ़वाल, मोहन राजोरिया, पार्षद मोहन लालवानी, दुर्गा प्रसाद शर्मा, नीतू मिश्रा, संतोष मौर्य, महेश तेजवानी, पुराण जाटोलिया, चरणसिंह लबाना, अशोक तेजवानी, राजेश गोयर, हीरालाल जीनगर, विक्रम तम्बोली, लाली देवी डेंडवाल, हीरालाल नागलिया आदि साथ रहे।

चौधरी का सोमवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क

लोकसभा चुनाव मीडिया सहसंयोजक मोहित जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के अजमेर लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी सोमवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के शेलेश्वर धाम गैंजी से सुबह 7:30 बजे जनसम्पर्क की शुरूआत करेंगे तथा शाम 5:30 बजे गंगाती में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। जनसम्पर्क में चौधरी के साथ दूदू के पूर्व विधायक प्रेम चन्द बैरवा, जयपुर देहात जिलाध्यक्ष रामानन्द गुर्जर सहित स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।