अजमेर। अजमेर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी का चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क का सिलसिला सोमवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया।
आज उन्होंने केकड़ी विधानसभा के गणेश जी की बड़ी, लसाड़िया, जुनिया, देवगांव, कणोज होते हुए बघेरा, मेवदाकला, सलारी, मोकलिया, कालेड़ा कृष्ण गोपाल, धंधूरी, टाकावास, बाजसा, काले कंवरजी, नापाखेड़ा, गिरिवरपुरा, घटियाली, चितिवास, कुशायता में ग्रामीणों से सपंर्क साधा। शाम 8 बजे सावर में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।
भाजपा प्रत्याशी चौधरी का केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जोरदार स्वागत हुआ। क्षेत्रवासी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए। भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश उबाल पर था। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारे लगाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
जनसम्पर्क के दौरान चौधरी ने कहा की भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए सभी देशवासी जी जान से जुट जाएं और चौकीदार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को वोट देकर हमें आशीर्वाद प्रदान करें। बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है।
चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि देश विरोधी व देश तोड़ने वाली ताकतों को संसद में जाने से रोकने की जिम्मेदारी हम सबकी हैं। इसके लिए भाजपा का अजमेर लोकसभा क्षेत्र में जीतना जरूरी है। यह तभी सम्भव है जब अजमेर जिले की जनता 29 अप्रेल को होने वाले मतदान के दिन वोट रूपी आशीर्वाद प्रदान करेगी। चौधरी ने केकड़ी विधानसभा के लोगों को भरोसा दिया की वे केकड़ी की समस्याओं का निराकरण करवाएंगे।
चौधरी के समर्थन में पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने जुनिया ग्राम पंचायत में जनसम्पर्क करते हुए कहा कि कर्ज माफी के झूठे वादे से कांग्रेस सत्ता में आई है इसलिए आप इनके बहकावे में ना आएं और मोदी कराए गयए जन हितैषी कार्यां को ध्यान में रखकर अपना वोट भाजपा को दें।
केकड़ी विधानसभा प्रत्याशी रहे राजेन्द्र विनायका ने कहा कि भागीरथ चौधरी को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से बिलकुल चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कांग्रेस ने बाहरी व्यक्ति को अजमेर का प्रत्याशी बनाया है, यह केकड़ी की जनता कतई स्वीकार नही करेगी। केकड़ी में मोदी लहर चल रही हैं और हम पिछले लोकसभा उपचुनाव का बदला इस बार के आम चुनावों में लेंगे और कांग्रेस केकड़ी विधानसभा में मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी।
जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र भागीरथ चौधरी के पक्ष में महिलाओं, युवाओं से सम्पर्क साधा और कहा कि सौभाग्य योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने एक-एक घर में बिजली पहुंचाने का काम किया। उज्वला योजना के जरीये हर घर में गैस चूल्हा पहुंचाया जिससे हमारी माताओं बहनों को चूल्हे के धुएं से निजात मिली।
उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना के माध्यम से वसुन्धरा सरकार ने महिलाओं को घर का मुखिया बनाकर महिलाओं को समाज में अग्र श्रेणी में लाने का काम किया था लेकिन कांग्रेस की महिला विरोधी व गरीब विरोधी सरकार ने इस भामाशाह योजना का बन्द कर दिया जिसका जवाब केकड़ी की जनता इस आमचुनाव में कांग्रेस को हराकर देगी।
केकड़ी विधानसभा में जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक गोपाल धोबी, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, पूर्व प्रधान रिंकू कंवर, सरवाड़ प्रधान किशनलाल बैरवा, सीसीबी चेयरमेन मदन गोपाल चौधरी, जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर व्यास, जिला मंत्री सत्यनारायण चौधरी, भाजपा नेता राजेन्द्र सैनी, पूर्व सरपंच सघ अध्यक्ष इन्द्रनारायण गुर्जर, कन्हैया जतेवाल, युवा मोर्चा के अन्सुल पोरवाल, अनिल राठी, रामनिवास तेली, रामदेव माली, बलराज महरचन्दानी, कमल सांखला, दिनेश वैष्णव, हेमराज गुर्जर, रमेश शास्त्री, गणेश शर्मा सहित सभी भाजपा मण्डल अध्यक्ष सहित केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नेता एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
नसीराबाद विधानसभा में मंगलवार को जनसम्पर्क
भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी मंगलवार को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में सुबह 8.30 बजे गोविन्दगढ़ से अपना चुनावी जनसम्पर्क आरम्भ करेंगे। गोविन्दगढ़ से चौधरी जसवंतपुरा, भगवानपुरा, पिचौलिया, रामपुरा डाबला, बुधवाड़ा, कालेसरा, पीसांगन, भड़सूरी, पगारा, करनोस, नागेलाव, गोला, जेठाना, मांगलियावास, केसरपुरा होते हुए मकरेड़ा में शाम 6.30 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा व देहात जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत सहित नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा जिला पदाधिकारी व मण्डल अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।
बीजेपी शहर अध्यक्ष हेड़ा लेंगे मोर्चो की मीटिंग
भारतीय जनता पार्टी अजमेर शहर जिला अजमेर की और से मंगलवार को जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेडा मीटिंग लेंगे। हेडा ने बताया कि भाजपा के लोकसभा चुनाव कार्यालय पर दोपहर 3 बजे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनित कृष्ण पारीक के साथ जिला कार्यकारिणी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा गोस्वामी के साथ शाम 5 बजे व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष मारोठिया के साथ शाम 7 बजे जिला कार्यकारिणी की मीटिंग लेंगे जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। जिससे भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो।