Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : bjp candidate bhagirath choudhary's election office starts at kishangarh-किशनगढ़ में भागीरथ चौधरी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer किशनगढ़ में भागीरथ चौधरी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

किशनगढ़ में भागीरथ चौधरी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

0
किशनगढ़ में भागीरथ चौधरी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

अजमेर/किशनगढ़। किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में रविवार को डागा सदन अग्रसेन भवन के सामने मैन बाजार में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। देहात जिलाध्यक्ष प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत व लोकसभा सहप्रभारी देवीशंकर भूतड़ा ने विधिवत पूजा अर्चना कर चुनाव कार्यालय का श्रीगणेश किया।

लोकसभा चुनाव मीडिया सहसंयोजक मोहित जैन ने बताया कि किशनगढ़ कार्यालय उद्घाटन में भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय लोगों का भी उत्साह देखने लायक था। लोगों ने हर-हर मोदी घर-घर मोदी, मोदी जिन्दाबाद के नारे लगाए।

29 अप्रेल राष्ट्रीय यज्ञ के रूप में मनाएं : सारस्वत

इस अवसर पर सारस्वत ने पार्टी कार्यकर्ताओं कहा कि 29 अप्रेल का दिन राष्ट्रीय यज्ञ के रूप में मनाए। इस यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा आहूति देकर भागीरथ चौधरी को संसद भेजें। नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री और भागीरथ चौधरी सांसद बनने वाले हैं। मतदान के दिन 29 अप्रेल को पूरे अजमेर लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो ऐसी योजना भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ किशनगढ़ के आम लोग बनाएं।

किशनगढ़ के हर बूथ से कांग्रेस की जमानत जब्त करो : भूतड़ा

देवीशंकर भूतड़ा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि किशनगढ़ विधानसभा के लिए ही नहीं बल्कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए भी भागीरथ चौधरी जाना पहचाना चेहरा है। वहीं सामने बाहरी प्रत्याशी है। इस कार्यालय उद्घाटन में संकल्प लें कि किशनगढ़ के किसी भी बूथ पर कांग्रेस को बढत नहीं लेने देंगे। ​किसानों के साथ धोखा करने वालों को सबक सिखाएं और हर बूथ से कांग्रेस की जमानत जब्त करके भाजपा को विजयी बनाएं।

ये भी रहे मौजूद

कार्यालय उद्घाटन में भाजपा नेता विकास चौधरी, पूर्व विधायक जगजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष शम्भू शर्मा, जिला महामंत्री समरथ सिंह, मदनगंज मण्डल अध्यक्ष किशन गोपाल दरगड़, शहर मण्डल अध्यक्ष जुगल शर्मा, किशनगढ़ समन्वयक महेन्द्र पाटनी, पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी, श्याम वैष्णव, नीतू बल्दूआ सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।