जयपुर। भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव आतंकवाद मुक्त भारत, गरीबी मुक्त भारत, गंदगी मुक्त भारत एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के मुद्दों पर लड़ेगी।
राजस्थान चुनाव प्रभारी एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में मजबूत सरकार होनी चाहिए जिसका नेतृत्व मोदी ही कर सकते है।
उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में सेना को जवाबी कार्यवाही के लिए खुली छूट दी गई लेकिन पराक्रमी सेना की कार्यवाही पर विपक्षी सवाल खड़े कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे विश्वास के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में विजय की ओर आगे बढ़ रही है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज लोकसभा चुनाव को लेकर हुई कोर कमेटी की बैठक के दौरान जावड़ेकर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि अगले एक सप्ताह के अन्दर पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सहित प्रदेश के कई नेताओं की आमसभाएं एवं कार्यक्रम होंगे।