Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : BJP leaders claims victory in ajmer lok sabha constituency-अजमेर : तपती धूप में बूथों पर तैनात रहे भाजपाई, जीत के दावे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : तपती धूप में बूथों पर तैनात रहे भाजपाई, जीत के दावे

अजमेर : तपती धूप में बूथों पर तैनात रहे भाजपाई, जीत के दावे

0
अजमेर : तपती धूप में बूथों पर तैनात रहे भाजपाई, जीत के दावे

अजमेर। राजस्थान में अजमेर समेत पहले चरण में लोकसभा की तेरह सीटों पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। अजमेर लोकसभा क्षेत्र भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने तपती धूप में मतदाताओं की मदद के लिए बनाए गए बूथों पर पहुंचकर जायजा लिया। हर मतदान केन्द्र पर पार्टी कार्यकर्ता सुबह मतदान प्रारंभ होने से समापन तक मुस्तैदी के साथ डटे नजर आए।

लोकसभा चुनाव मीडिया सह संयोजक मोहित जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने सुबह 7 बजे सरस्वती स्कूल मदनगंज किशनगढ़ स्थित बूथ संख्या 50 में अपना पहला वोट डालने के बाद जलपान ग्रहण किया। वोट डालने के बाद चौधरी ने कहा कि अजमेर लोकसभा का चहुंमुखी विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे को आम जनता में जिंदा रखना हमारा उद्देश्य है।

लोकसभा चुनाव में अजमेर की जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी जिससे दिल्ली में नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत होंगे, मुझे अजमेर की जनता पर पूरा विश्वास है। जनसंपर्क के दौरान ही स्पष्ट हो गया था कि जनता मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का सपना संजोए हुए है। अजमेर की सीट हम भारी अंतर से जितेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव ने कुंदन नगर स्थित सामुदायिक भवन बूथ संख्या 198 पर आम मतदाता की तरह लाइन में खड़े होकर सुबह 7 बजे अपना वोट डाला। यादव ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अधिक से अधिक मतदान करके देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की। यादव ने कहा कि जितना ज्यादा मतदान होगा उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा।

चुनाव से पूर्व देश के प्रधानमंत्री ने भी अपील कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने के लिए आम जनता से अपील की थी जिस का रुझान मतदान के दिन देखने को मिल रहा है, यादव ने विश्वास जताया कि अजमेर लोकसभा की सीट अजमेर की जनता फिर से भाजपा की झोली में डालेगी।

ढाई लाख वोटों से भाजपा की जीत होगी : सुरेश रावत

अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने सुबह 7.30 बजे संत रामदास स्कूल रामनगर में अपना वोट डाला और उसके बाद अजमेर उत्तर विधानसभा के विभिन्न बूथों पर जाकर मतदान का जायजा लिया। कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर मैं जिस प्रकार का रुझान देखने को मिला है इससे हमें पूरा भरोसा है कि पच्चीस हजार से अधिक मतों से हम भाजपा को उत्तर विधानसभा क्षेत्र से लीड देंगे।

अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने सुबह 8 बजे मालियान पब्लिक स्कूल पर अपना वोट डालने के बाद अजमेर दक्षिण के विभिन्न बूथों का जायजा लिया तथा दावा किया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से तीस हजार से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करवाएंगे।

अजमेर लोकसभा चुनाव संयोजक में पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने सुबह 7 बजे मुहामी गांव 101 बूथ पर अपना वोट डाला। रावत गांव वासियों को मतदान के लिए प्रेरित कर उनको साथ लेकर वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस अवसर पर रावत ने कहा कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा तीस हजार से अधिक मतों से अपनी जीत दर्ज कराएगी। पूरी अजमेर लोकसभा क्षेत्र में जिस प्रकार का उत्साह भाजपा और मोदी के लिए देखने को मिला है इससे हमें पूरा भरोसा है ढाई लाख से अधिक वोट से अजमेर की सीट भाजपा जीतेगी।

भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत ने सुबह 8.30 बजे जवाहर स्कूल सिविल लाइंस में अपना वोट डाला वोट डाला। इसके बाद सारस्वत अजमेर देहात का फीडबैक लेने निकल गए। किशनगढ़, पुष्कर, मसूदा, केकड़ी, नसीराबाद का जायजा लेकर आए सारस्वत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का कार्यकर्ता हताश और निराश हो गया है। कई कांग्रेसी तो अपना वोट डालने की नहीं पहुंचे, बूथों पर आलम यह था कि कांग्रेस कार्यकर्ता हताश होकर सुबह 10 बजे बाद ही अपने-अपने घरों में लौट गए थे।

देश के कुशल नेतृत्वकर्ता मोदी के पीछे आमजन की दीवानगी का आलम इस बात का प्रमाण है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा भारी बहुमत से आश्चर्यजनक जीत दर्ज कराएगी।

बीजेपी शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा सावित्री स्कूल स्थित बूथ संख्या 115 डालने के बाद मतदान स्थलों के बाहर आमजन की सुविधार्थ लगाए गए बूथों का जायजा लेने निकल पडे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर फीडबैक लिया। हेडा ने जिला प्रशासन और पुलिस तथा भाजपा कार्यकर्ताओं का कड़ी धूप में अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए आभार जताया। चुनाव संपन्न होने के बाद हेड़ा ने कहा कि अजमेर शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा भारी लीड देकर लोकसभा सीट पर विजयी होगी।

भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा ने मसूदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 186 से करानी नगर मैं अपना वोट 12.15 बजे डाला। उन्होंने दावा किया कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लगभग पन्द्रह हजार वोटों से जीत दर्ज कराएगी।

अजमेर की जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने सुबह 8.30 बजे दौराई गांव के बूथ संख्या 215 पर अपना वोट डाला। इस अवसर नोगिया ने कहा कि अजमेर जिले के प्रत्येक गांव की महिलाएं व युवा मोदी सरकार की योजनाओं से रीति नीति से खुश हैं। जिस तरह उत्साह दिनभर चुनाव में देखने को मिला उससे साफ है कि भाजपा अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भारी बढ़त हासिल करेगी।

पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र सिंह शेखावत ने एकता नगर गुलाब बाड़ी स्थित पब्लिक स्कूल में 7.15 बजे बूथ नंबर 822 पर मतदान किया। शेखावत ने कहा कि 2014 से अधिक उत्साह 2019 के चुनाव में मतदाताओं में देखने को मिल रहा है। मतदाता सुबह 7 बजे से पहले से ही पोलिंग बूथ पर कर कतारों में लग कर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। यह नजारा देख कर मुझे पूरा विश्वास हो गया कि भारतीय जनता पार्टी अजमेर सहित पूरे देश में भारी बहुमत के साथ जीतेगी।

पूर्व यूआईटी चेयरमैन धर्मेश जैन ने सुबह 7.05 पर महावीर कॉलोनी स्थित बूथ संख्या 70 में अपना वोट डाला। जैन ने कहा कि 2019 के चुनाव में व्यापारियों का एक तरफ रुझान मोदी की तरफ है। शत-प्रतिशत व्यापारियों ने पोलिंग मोदी को वापस प्रधानमंत्री बनाने के लिए की है। पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा ने सावित्री स्कूल स्थित बूथ संख्या 115 में वोट डाला।