जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में चूरू, अलवर और बांसवाड़ा में आज अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए, जबकि दौसा, राजसमंद, नागौर, बाड़मेर, धौलपुर करौली और भरतपुर में उम्मीदवारों पर फैसला नहीं हो पाया है।
भाजपा ने सांसद मानशंकर निनामा का टिकट काटकर पूर्व मंत्री कनकमल कटारा को मैदान में उतारा है, जबकि अलवर से पूर्व सांसद चांदनाथ के उत्तराधिकारी बालकनाथ को तथा चुरू में सांसद राहुल कस्वां को फिर से मौका दिया है।
नागौर में केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी को लेकर विरोध चल रहा है, यहां से कांग्रेस ने पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा है। दौसा में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार सरिता मीणा को मैदान में उतार दिया है, लेकिन उसके सामने भाजपा का उम्मीदवार तय नहीं हो सका है। यहां पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी उम्मीदवार के मामले में पेंच फंसा रखा है।
राजसमंद में दोनों ही दलों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। यहां सांसद हरिओम सिंह के चुनाव लड़ने से मना करने पर पूर्व विधायक एवं पूर्व राजघराने की दियाकुमारी तथा पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी इस सीट पर दावेदारी जता रहे हैं।
बाड़मेर में कांग्रेस ने मानवेंद्र सिंह को चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी, लेकिन भाजपा पसोपेश में है। सांसद कर्नल सोनाराम के विधानसभा चुनाव हारने के बाद उनकी दावेदारी कमजोर पड़ गई है।
धौलपुर करौली में कांग्रेस ने संजय कुमार जाटव को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा सांसद मनोज राजौरिया को दुबारा मैदान में उतारने से कतरा रही है। इसी तरह भरतपुर में भी सांसद बहादुर सिंह कोली को टिकट देने में भाजपा में एकराय नहीं बना पा रही जबकि कांग्रेस ने यहां से अभिजीत कुमार जाटव को चुनाव मैदान में उतारा है।
कर्नाटक
1. रायचूर (सु)-राजा अमरेश नायक
2. कोप्पल-संगाना कराडी
3. चिक्कोडी-अन्ना साहेब जोल्ले
मध्य प्रदेश
4. बालाघाट-धल सिंह बीसेन
5. राजगढ़-रोडमल नागर
6. खारगोन (सु)-गजेंद्र पटेल
राजस्थान
7. चूरु-राहुल कासवान
8. अलवर-बालक नाथ
9. बांसवाड़ा (सु)-कनकमल कटारा
महाराष्ट्र
10. माधा-रंजीत सिंह हिंदूराव नाइक निंबालकर
जम्मू-कश्मीर
11. लद्दाख-जामयाल सेरिंग नामग्याल