चंडीगढ़। लोकसभा चुनावों में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी तथा शिरोमणि अकाली दल के बीच गठजोड़ हो गया है तथा दोनों पार्टी राज्य विधानसभा चुनाव भी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रभारी बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि यह फैसला अकाली-भाजपा की संयुक्त बैठक में लिया गया है। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा के नेता तथा अकाली दल की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष शरणजीत सिंह सौठा समेत समूची अकाली लीडरशिप ने भाग लिया था। नरवाना में हुई बैठक में अकाली दल का नेतृत्व भूंदड़ ने किया।
भूंदड़ ने बताया कि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल तथा भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के बीच हुई औपचारिक बातचीत के बाद रस्मी समझौते के अनुसार लोकसभा चुनावों में अकाली दल-भाजपा के उम्मीदवारों का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की शर्तों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा अकाली दल को अलग अलग क्षेत्रों में इसके प्रभाव अनुसार सीटें आबंटित करेगी।
उन्होंने कहा कि अकाली दल को दी जाने वाली विधानसभा सीटों की गिनती के बारे में लोकसभा चुनावों के बाद चर्चा की जाएगी। राज्य में अकाली दल का 25 सीटों पर काफी प्रभाव है।
सरदार भूंदड़ ने कहा कि उन्हे भरोसा है कि हरियाणा में अकाली-भाजपा के नए गठजोड़ के बाद राज्य में भाजपा की भारी वोटों से जीत का नींव पत्थर रख दिया गया है। उन्होने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान अकाली दल भाजपा के साथ मिलकर चुनाव प्रचार करेगा तथा भाजपा की चुनावी मुहिम को तेज करने के लिए भाजपा उम्मीदवार की जरूरत के अनुसार सार्वजनिक मीटिंगें आयोजित करेगा।