अजमेर। राजस्थान में अजमेर संसदीय लोकसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी ने दावा किया है कि उसने भाजपा की घेराबंदी करते हुए बूथ प्रबंधन में कार्यकर्ताओं की तैनाती का ऐसा खाका तैयार किया है कि भाजपा को उसे भेदने में पसीने आएंगे।
शहर कांग्रेस के प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने आज बताया कि अध्यक्ष विजय जैन ने गतवर्ष हुए उपचुनाव की तर्ज चुनाव परिणाम दोहराने के लिए कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज खड़ी की है।
अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी साठ वार्डों में प्रभारियों के साथ साथ दस समन्वयक तथा प्रत्येक बूथ पर बारह कार्यकर्ताओं की टोली सक्रिय रहकर कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के पक्ष में मतदान करवाने का काम करेगी। दोनों क्षेत्रों के 380 मतदान केंद्रों पर 4560 बूथ कार्यकर्ताओं के लिए योजना तैयार की गई है।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में चुनाव प्रचार को गति देने के लिए शहर के चारों ब्लॉक में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। आठ अप्रैल को यह कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला सहित स्थानीय कांग्रेस प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
इन कार्यकर्ताओं सम्मेलन की पूरी रिपोर्ट अगले दिन नामांकन के बाद सभा को संबोधित करने आ रहे मुख्यमंत्री गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे, सहप्रभारी विवेक बंसल को दी जाएगी।
उन्हें शहर कांग्रेस की ओर से आश्वस्त किया जाएगा कि वे अपनी ओर से पार्टी प्रत्याशी को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि झुनझुनवाला नौ अप्रेल को अपना नामांकन दाखिल करने के साथ ही पूरे जिले में युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे।