Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : congress president Rahul Gandhi latest tweet-रैलियों में साफ दिख रही है बदलाव की बयार : राहुल गांधी - Sabguru News
होम Delhi रैलियों में साफ दिख रही है बदलाव की बयार : राहुल गांधी

रैलियों में साफ दिख रही है बदलाव की बयार : राहुल गांधी

0
रैलियों में साफ दिख रही है बदलाव की बयार : राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लम्बे और थकाऊ चुनाव प्रचार में रैलियों में उमड़ रही भीड़ से यह तस्वीर साफ हो रही है कि देश में बदलाव की बयार है।

गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया कि 60 दिन और 115 चुनावी सभाएं। बहुत लम्बा चुनाव प्रचार। पूरे देश में लोगों की भीड़ की ऊर्जा और उत्साह से साफ संकेत हैं कि हवा में बड़ा बदलाव है। भारत न्याय चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के सिमडिगा में आज की रैली में जुटी विशाल भीड़ की तस्वीर भी पोस्ट की है।

सोशल मीडिया पर एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर घुमंतु जातियों के साथ होने वाले भेदभाव को खत्म किया जाएगा। उन्होंने लिखा कि विमुक्त और अर्ध-घुमंतू जनजातियों ने लंबे समय तक भेदभाव और उपेक्षा का सामना किया है।

हमारी सरकार आदतन अपराधी अधिनियम, 1952 को तुरंत रद्द करेगी, जो भेदभाव और उत्पीडन का कारण बना हुआ है। कांग्रेस विमुक्त और अर्ध-घुमंतू जनजातियों की जनगणना और आंकड़ों लिए विशेष जनगणना का वादा करती है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने भी एक ट्वीट में देश की जनता से मोदी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि एक सप्ताह पूर्व कही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहना चाहता हूं, चार चरण के मतदान के बाद कांग्रेस और सहयोगी दल, भाजपा और उनके सहयोगियों से आगे हैं। मात्र भाजपा ही 2014 में जीती गई अपनी सीटों में से एक तिहाई से ज्यादा सीटें अब तक हार चुकी है एवं अगले तीन चरणों में और भी सीटें हारेगी।

मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए कांग्रेस और गैर भाजपा दलों को एक आखिरी जोर लगाना है और मोदी सरकार का तख्ता पलट हो जाएगा।