Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : first phase polling in 91 constituencies begins-लोकसभा चुनाव : पहले चरण में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में सबसे अधिक 81 फीसदी मतदान - Sabguru News
होम Breaking लोकसभा चुनाव : पहले चरण में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में सबसे अधिक 81 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव : पहले चरण में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में सबसे अधिक 81 फीसदी मतदान

0
लोकसभा चुनाव : पहले चरण में पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में सबसे अधिक 81 फीसदी मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हिंसा और संघर्ष की कुछ छिट पुट घटनाओं को छोडकर गुरुवार को कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान हुआ और त्रिपुरा में सबसे अधिक 81.8 फीसदी तथा पश्चिम बंगाल में 81 फीसदी मत डाले गए।

पहले चरण के चुनाव में अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 570 मामले सामने आए और कुल 15 ईवीएम मशीनों को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं सामने आई है। इन मामलों में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आन्ध्र प्रदेश में 6, अरूणाचल प्रदेश में 5, बिहार में 1, मणिपुर में 1 और पश्चिम बंगाल में 1 इलेक्ट्राेनिक वोटिंग मशीन को क्षतिग्रस्त किया गया।

उप चुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बार भी पिछले लोकसभा चुनावों के पहले चरण की मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि 17वीं लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में 18 राज्यों और दो केन्द्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए मत डाले गए और जम्मू कश्मीर सहित सभी क्षेत्रों में मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

उन्होंने कहा कि कहीं से किसी भी तरह की बड़ी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली और मतदाताओं में मतदान के प्रति अच्छा उत्साह देखा गया। आंध्रप्रदेश में संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हुई और अरुणाचल प्रदेश में एक चुनावकर्मी की मृत्यु हृदयाघात से हो गई।

उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में अभी तक 2462 करोड़ रुपए की नकदी, शराब, मादक पदार्थ और जेवरात आदि बरामद किए गए हैं। ये पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दुगुना राशि हैं।

कहां कितना मतदान

उन्होंने कहा कि आयोग को सभी सीटों से शाम पांच बजे तक के मतदान के आंकडे मिले हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अभी भी कुछ मतदान केन्द्रों में मत डाले जा रहे थे। त्रिपुरा की एक सीट के लिए 81.8 फीसदी, पश्चिम बंगाल की दो सीटों के लिए 81, जम्मू कश्मीर की दो सीटों के लिए 54.49, आन्ध्र प्रदेश की 25 सीटों के लिए 70.67, छत्तीसगढ की एक सीट के लिए 56, अंडमान निकोबार की एक सीट के लिए 70.67, तेलंगाना की 17 सीटों के लिए 60, उत्तराखंड की पांच सीटों के लिए 57.85, सिक्किम की एक सीट के लिए 69, मिजोरम की एक सीट के लिए 60, नगालैंड की एक सीट के लिए 78.2, असम की पांच सीटों के लिए 68, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए 63.69, ओडिशा की चार सीटों के लिए 68, महाराष्ट्र की सात सीटों लिए 56, मेघालय की दो सीटों के लिए 67.16 लक्षद्वीप की एक सीट के लिए 66 और बिहार की चार सीटों के लिए 50 फीसदी मत डाले गए।