जयपुर। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा और भाजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ केन्द्र में सरकार बनाएगी।
रूपाणी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मजबूत और ईमानदार नेतृत्व के कारण देश में मोदी लहर चल रही है और अब इसकी सुनामी होने वाली है। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा सभी 26 लोकसभा सीट जीतने वाली है और ऐसी ही स्थिति राजस्थान तथा महाराष्ट्र में होने वाली है। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के चार विधायक पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी झूठ बोलते हुए अलग अलग मुद्दों पर फंसते जा रहे है और उनको उच्चतम न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि देश श्री गांधी से पुछ रहा है कि वह क्यों बार बार झूठ बोल रहे है।
आतंकवादी मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने पर उन्होंने कहा कि यह भारत की विदेश नीति की जीत है। उन्होंने कहा कि मोदी का नारा है गरीबी हटाओ, भ्रष्टाचार हटाओ जबकि महागठबंधन का एक ही नारा है कि मोदी को हटाओ।
रूपाणी ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार किसानों, युवाओं और महिलाओं से झूठे वायदे कर सत्ता में आ गई है। देश में किसानों को किसान सम्मान नीधि योजना के तहत छह छह हजार रूपए मिल रहे है लेकिन राजस्थान में किसानों को यह फायदा नहीं मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी राजस्थान के नागरिकों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पिछले सौ दिनों के दौरान महिला अत्याचार के अब तक के सभी रिकार्ड टूट गए है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जन धन, उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, किसान सम्मान निधि जैसी गरीबों के लिये पहली बार योजना बनाकर लाभ दिया जा रहा है।