अजमेर। भाजपा नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला व विजय बैंसला ने दो दिन तक पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में जिले का तूफानी दौरा किया तथा बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार गठित करने के लिए अजमेर जिले से चौधरी को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील की।
प्रतिदिन करीब 550 किलोमीटर तक का सफर कर ग्रामीण इलाकों में कर्नल बैंसला पहुंचे। जिस गांव में भी गुर्जर नेता बैंसला गए वहां महिलाओं ने मंगलाचार के गीत गाकर उनका स्वागत किया। बैंसला के स्वागत में ‘कर्नल तेरी नैक कमाई तूने सोती कोम जगाई’ जैसे गीत गाए गए। बैंसला को जगह-जगह फलों व गुड से तोला गया तथा ग्रामीणजनों ने भरोसा दिलाया कि वोट भाजपा को ही देंगे।
कर्नल बैंसला ने गांव की महिलाओं से आव्हान किया कि पोलिंग के दि 29 अप्रेल को सुबह 11 बजे से पहले ही वोट डालकर आ जाना है उसके बाद ही घरों में खाना बनाएं। महिलाओं की जिम्मेदारी बनती है कि पुरूष सदस्यों की अंगुली पर स्याही का निशान देखकर ही उन्हें भोजन परोसें। कर्नल बैंसला की एक झलक पाले का युवाओं, महिलाओं व बच्चों का तांता लगा रहा।
भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
भाजपा मुख्य चुनाव कार्यालय पर गुरुवार को भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के सम्मेलन में जुटे पूर्व सैनिकों ने नरेन्द्र मोदी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाने का विजयी संकल्प लिया। बीजेपी
सम्मेलन में पूर्व सैनिकों को भाजपा एवं मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों व योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वन रेंक वन पेंशन, सेना को आधुनिक हथियारों की उपलब्धता के बारे में बताया गया। इस दौरान भरोसा दिलाया गया कि देश मोदी के हाथों में सुरक्षित है साथ ही 2022 में भारत को विश्व गुरु बनने से कोई ताकत नहीं रोक पाएगी।
सम्मेलन को अजमेर लोकसभा सहप्रभारी देवीशंकर भूतड़ा, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, महामंत्री आनन्द सिंह राजावत, सैनिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कैप्टन सत्यनारायण सिंह राठौड़ सहित सैनिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में कैप्टन कृष्ण मुरारी मिश्रा, सुबेदार मैजर अशोक मिश्रा, राधेष्याम वर्मा, केके राजावत, महावीर सिंह यादव, कमांडर ओपी पीपल, जेएस राजावत, दाऊ सिंह भाटी समेत बडी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
अनुसूचित जाति महासम्मेलन में थावर चंद गहलोत आएंगे
भारतीय जनता पार्टी मुख्य चुनाव कार्यालय पर शुक्रवार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग का महासम्मेलन होगा जिसमें अजमेर लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभाओं से लोग हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री थावर चन्द गहलोत होंगे। अध्यक्षता भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी महेन्द्रा करेंगे।
भाजपा अनुसूचित जाति विजय संकल्प महासम्मेलन की तैयारियों के लिए गुरुवार को आयोजित तैयारी बैठक में महासम्मेलन संयोजक मातादीन, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, पुष्कर विधायक सुरेश रावत, देवीशंकर भूतड़ा, ओमप्रकाश जैदीया, अनिल नरवाल, सूरजकरण मेघवंशी, संतोष जागृत, विनोद बागोरिया, ओमप्रकाश बोकोलिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।