जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान में प्रभारी एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा तीन सौ एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तीन सौ साठ से अधिक सीटें हासिल करेगा।
जावड़ेकर ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि लोकसभा के पहले चरण के चुनाव में सभी राज्यों में भाजपा को लोगों के मिले समर्थन एवं भाजपा बूथों पर भीड़ के बेबाकी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन की बात कही है, इससे अंदाजा है कि भाजपा इस बार अपने बलबूते तीन सौ के पार तथा राजग 360 के पार पहुंचेगा।
उन्होंने कहा कि पहले चरण के चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटे भाजपा जीत रही है। मेघालय, मणिपुर, असम, सिक्किम सहित सभी जगह राजग शानदार विजय हासिल करेगी। पश्चिम बंगाल में दोनों जगह जीत रहे है। इसी तरह उत्तरप्रदेश में भी शानदार सफलता मिलेगी। उनहोंने कहा कि उड़ीसा, महाराष्ट्र एवं बिहार में भी अच्छा समर्थन मिलेगा।
जावेड़कर ने कहा कि भाजपा इस बार दमदार नेतृत्व, देश की सुरक्षा एवं सबाका साथ एवं सबका विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है जिसके कारण विश्वास है कि राजस्थान में भी सभी पच्चीस सीटों पर जीत हासिल होगी। उन्होंने कहा कि टोंक, भीलवाड़ा और कोटा तीन लोकसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर एवं सामान्य कार्यकर्ताओं के घर घर जाकर संवाद का जायजा लिया गया जो संतोषजनक रहा।