Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 phase 4 : 77 percent voter turnout in West Bengal-छिटपुट हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में 77 प्रतिशत मतदान - Sabguru News
होम Headlines छिटपुट हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में 77 प्रतिशत मतदान

छिटपुट हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में 77 प्रतिशत मतदान

0
छिटपुट हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल में 77 प्रतिशत मतदान
Clash between TMC workers and security personnel in West Bengal's Asansol
Clash between TMC workers and security personnel in West Bengal’s Asansol

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच सत्रहवीं लोकसभा के लिए चौथे चरण में आठ सीटों पर मतदाताओं ने पहले तीन चरणों की तरह मतदान में खासी दिलचस्पी दिखाई और एक करोड 34 लाख 46 हजार 491 में से अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 76.59 प्रतिशत वोटरों ने वोट डाले।

राज्य में सोमवार को आठ सीटों पर मतदान हुआ और मतदाताओं ने 68 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में बंद कर दिया। राज्य में लोकसभा की कुल 42 सीटें हैं और चार चरणों में 18 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ है। लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होने हैं और राज्य में सभी चरणों में मतदान होना है । अगले तीन चरणों के चुनाव छह मई,12 मई और 19 मई को होंगे तथा परिणाम 23 मई को घोषित किए जाएंगे।

बंगाल में आज दक्षिण बंगाल की आठ सीटों बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्दमान पूरब , बर्दमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम संसदीय क्षेत्रों में मतदान हुआ है। मतदान के दौरान आसनसोल में जहां से केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो चुनाव मैदान में हैं वहां से हिंसा की खबरें आई हैं।

सुप्रियो पर मतदान केंद्र के भीतर एजेंट और चुनाव अधिकारी को धमकाने के आरोप में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उनकी कार पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के तोड़फोड करने का आरोप भी है। सुप्रियो की कार के शीशे तोड़ दिए गए हैं। मतदान संपन्न कराने से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि चुनाव से 1076 शिकायतें मिली थीं जिसमें 1006 का निदान कर दिया गया।

बहरामपुर में 76.16, कृष्णानगर में 76.55, रानाघाट में 75.12, बर्दमान पूर्व में 76.92, बर्दमान दुर्गापुर में 75.31, आसनसोल में 76.43, बोलपुर में 77.95 और बीरभूमि में 76.69 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट है।