रांची। झारखंड में छठे चरण में चार सीटों पर आज अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए गए मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट कर 67 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया।
राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य के चार संसदीय क्षेत्र जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह और सिंहभूम में सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे समाप्त हो गया। मतदान समाप्त होने तक इन चार सीटों पर 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 61.22 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं, सिंहभूम में 59.96 प्रतिशत, जमशेदपुर में 58.74 प्रतिशत और धनबाद में 54.66 प्रतिशत मतदान हुआ। अंतिम आंकड प्राप्त होना शेष है।
इस दौरान गिरिडीह संसदीय सीट के गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में 65.76 प्रतिशत, डुमरी में 71.21 प्रतिशत, गोमिया में 62.30 प्रतिशत, बेरमो में 57.19 प्रतिशत, टुंडी में 54.74 एवं बाघमारा में 57.21 प्रतिशत, धनबाद लोकसभा क्षेत्र के बोकारो में 48 प्रतिशत, चंदनकियारी में 62.50 प्रतिशत, सिंदरी में 62.98 प्रतिशत, निरसा में 60.53 प्रतिशत, धनबाद में 51.02 प्रतिशत और झरिया में 50.30 प्रतिशत, जमशेदपुर के बहारागोड़ा में 63.35 प्रतिशत, घाटशिला में 64.52 प्रतिशत, पोटका में 60.83 प्रतिशत वोट पडे।
इसी तरह जुगसलाई में 62.98 प्रतिशत, जमशेदपुर (पूर्वी) में 52.64 प्रतिशत और जमशेदपुर (पश्चिमी) में 51.40 प्रतिशत तथा सिंहभूम लोकसभा सीट के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में 60.91 प्रतिशत, चाइबासा में 62.52 प्रतिशत, मझगानोन में 60.27 प्रतिशत, जगन्नाथपुर में 56.09 प्रतिशत, मनोहरपुर में 58.50 एवं चक्रधरपुर में 60.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उल्लेखनीय है कि छठे चरण की चार सीट पर 6685401 मतदाता हैं, जिन्होंने आज शाम चार बजे तक 8300 बूथों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 67 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया। कुल मतदाताओं में 3505565 पुरुष और 3179720 महिला शामिल हैं।