Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : PM modi addresses public meeting in balotra-कांग्रेस ने 55 वर्ष में एक ही परिवार के स्मारक बनवाए हैं : मोदी - Sabguru News
होम Rajasthan Barmer कांग्रेस ने 55 वर्ष में एक ही परिवार के स्मारक बनवाए हैं : मोदी

कांग्रेस ने 55 वर्ष में एक ही परिवार के स्मारक बनवाए हैं : मोदी

0
कांग्रेस ने 55 वर्ष में एक ही परिवार के स्मारक बनवाए हैं : मोदी

बालोतरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि हमने दिल्ली में शहीदों के सम्मान में स्मारक बनाये वहीं कांग्रेस ने 55 वर्षों में एक ही परिवार के स्मारक बनाए हैं।

मोदी ने आज राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी शहीद सैनिकों की पीड़ा को नहीं समझा है। वह सेना के साथ धोखा करती रही। उनकी पार्टी के सहयोग से कर्नाटक में सरकार चलाने वाले मुख्यमंत्री कहते हैं कि जिनको खाने को नहीं मिलता वे ही युवा सेना में जाते हैं। यह सेना का अपमान तो है ही, उस गरीब वीर मां का भी अपमान है जिसका बेटा देशभक्ति की भावना लिए सेना में जाता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग हमारे सेनापति को गुंडा बताते हैं। कांग्रेस ने वन रेंक वन पेंशन योजना के तहत मात्र पांच सौ करोड़ रुपए शगुन देकर खानापूर्ति की जबकि हम अब तक 35 हजार करोड़ रुपए सेना के जवानों के खातों में जमा करा चुके हैं।

मोदी ने कहा कि हमने दिल्ली में शहीदों की आन बान शान के लिए शहीद सैनिकों के स्मारक बनाए जबकि कांग्रेस ने 55 वर्षों में एक ही परिवार के स्मारक और समाधियां बनाई और सरकारी बंगलों को समाधियों में बदला है। उन्होंने कहा कि देश को पता नहीं है कि अब तक पुलिस के 33 हजार जवान शहीद हो चुके हैं। हमने उन सिपाहियों के दिल्ली में स्मारक बनाए हैं जिनमें इन सभी शहीदों के नाम अंकित हैं।

मोदी ने दुनिया में आतंकवाद की आलोचना करते हुए कहा कि देश पिछले 40 वर्षों से पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमलों का सामना कर रहा है। हमने पाकिस्तान के खिलाफ नीति बदली और सीमा पर सेना को खुली छूट दी। तब सेना ने उनके घर में घुसकर उन्हें मारा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परमाणु बम हमले की धमकी देता रहा है, हमने भी कह दिया है कि हमारे पास परमाणु बम दिवाली के लिए नहीं रखे हैं। यह हमारा तरीका है। इससे आतंकवादियों के मन में डर पैदा हुआ है। पाकिस्तान की हैंकड़ी निकाल दी है। पाकिस्तान को कटोरा लेकर दुनियां में घूमने को मजबूर कर दिया है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए आतंकवाद, देश की सुरक्षा मुद्दा ही नहीं है। उन्होंने भाजपा को पांच साल और देने का मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे भाजपा को वोट देकर मजबूत सरकार बनाएं।