Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : pm modi addresses public meeting in fatehabad haryanaNDA की बनेगी सरकार, कांग्रेस, महामिलावट गठबंधन के मंसूबों पर फिरा पानी : मोदी - Sabguru News
होम Breaking NDA की बनेगी सरकार, कांग्रेस, महामिलावट गठबंधन के मंसूबों पर फिरा पानी : मोदी

NDA की बनेगी सरकार, कांग्रेस, महामिलावट गठबंधन के मंसूबों पर फिरा पानी : मोदी

0
NDA की बनेगी सरकार, कांग्रेस, महामिलावट गठबंधन के मंसूबों पर फिरा पानी : मोदी
lok sabha polls 2019 : pm modi addresses public meeting in fatehabad
lok sabha polls 2019 : pm modi addresses public meeting in fatehabad

फतेहाबाद/कुरूक्षेत्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश में लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण के बाद यह साफ हो गया है कि केंद्र में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और कांग्रेस और ‘महामिलावट गठबंधन‘ के चेहरों पर छाई मायूसी से केंद्र में ‘खिचड़ी और मजबूर सरकार‘ बनाने के इनके मंसूबों पर पानी फिर गया है।

मोदी ने हिसार, सिरसा, कुरूक्षेत्र, करनाल और अम्बाला संसदीय सीटों से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में यहां एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब तक हुए पांचवें चरण के मतदान से यह साफ हो गया है कि जनता के आशीर्वाद से केंद्र में एक फिर भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद कांग्रेस समेत विपक्ष के महामिलावट गठबंधन में छाई मायूसी यह बता रही है कि केंद्र में खिचड़ी और मजबूर सरकार बनाने के उसके मंसूबों पर पानी फिर गया है और वे अब मुकाबले में नहीं हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद केंद्र में राजग की सरकार बनी थी और गत पांच वर्षों के शासनकाल में भारत ने विश्व में कद बढ़ा है। उसकी विश्व में एक नई पहचान कायम हुई है।

देश में गांव की सड़क, राजमार्ग, उपग्रह, स्वच्छता और शौचालय, सूचना प्रौद्योगिकी, मोबाईल, मिसाईल, स्वास्थय, शिक्षा, रक्षा और सैनिकों समेत समाज के हर वर्ग के लिये काम किया है। उन्होंने हरियाणा की जनता से अपील की कि उसका 12 मई को भाजपा के लिए वोट देश के वैभवशाली भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।

हरियाणा का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने यहां भी भ्रष्टाचार की खेती की। उसने यहां किसानों की जमीनें हथियाने का खेल खेला। लेकिन वह जनता को बता देना चाहते हैं कि यह चौकीदार ऐसे ठगों को जेल पहुंचाने का काम करेगा। उन्होंने देश की रक्षा में हरियाणा के वीर सपूतों का भी जिक्र करते हुए कहा कि सीमाओं पर वे दुश्मन से लोहा ले रहे हैं और उन्हें उन पर गर्व है।

उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब सेना के साथ दुश्मन बर्बरता करते थे और तत्कालीन कांग्रेस सरकार इस पर बयानबाजी मात्र करती थी। आज परिस्थितियां बदली है। हमारे जवान अगर शहीद होते हैं तो अब हमारे वीर जवान दुश्मन देश के अंदर घुसकर आतंकियों से बदला लेते हैं। देश ने पाकिस्तान पर दो बार सर्जिकल स्टाइक की। पहली जमीन से और दूसरी आसमान से और दुश्मन देश को बता दिया कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा।

मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब देश की संस्कृति की बात आती है तो इस पार्टी के मुंह पर वोट बैंक का ताला लग जाता है। रामायण-महाभारत को दिन रात गाली देने वाले समर्थक आज भी कांग्रेस और महामिलावटियों के बीच में है। ये लोग भगवान का नाम लेने पर जेल भेजने की मानसिकता वाले लोगों के साथ मंच पर हाथ पकड़ कर नाचते हैं। इन लोगों को पाकिस्तान की हरकतें पसंद हैं और वे अपने देश का गौरव स्थापित करने वालों को दिन रात गालियां देते हैं। पाकिस्तान के साथ इनका लगाव इस कदर है कि देश की कुशलता का श्रेय भी ये पाकिस्तान को देते हैं।

उन्होंने कहा कि स्ट्राईक कर जब पाकिस्तान के अंदर घुस कर आतंकवादियों के ठिकाने तबाह किए गए तो हमारे एक सपूत को हिरासत में ले लिया लेकिन उसे 48 घंटे के भीतर ही छोड़ना उसे पड़ा था। देशवासियों को इससे गर्व हुआ लेकिन कांग्रेस और उसके राग दरबारियों ने न केवल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कसीदे पढ़े और गुणगान किया बल्कि उन्हें नोबल पुरस्कार देने तक की वकालत तक डाली।

समझौता एक्सप्रैस बिस्फोट मामले को लेकर भी प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुये कहा कि इस पार्टी ने ‘हिंदू आतंकवाद‘ का नाम गढ़ने के लिए अनेक निर्दोष लोगों को सालों तक जेल में बंद रखा। लेकिन कांग्रेस के इस झूठ और साजिश का अदालत में पर्दाफाश हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमारी हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति को दाग लगाने की कोशिश में असली आतंकवादियों के बचने का रास्ता खोल दिया। उन्होंने कहा कि भारत को बदनाम करने वाली कांग्रेस को देश कभी माफ नहीं करेगा।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस केवल एक ही परिवार ही चिंता में डूबी रहती है। इसलिये देश के हितों की रक्षा करने में कभी गम्भीरता नहीं दिखाई गई। देश की अनेक नदियां पाकिस्तान जाती हैं वहां की जमीन को सोना बनाती हैं लेकिन यह सच्चाई है कि हमारे किसानों के हक का पानी आजादी से लेकर पाकिस्तान जाता रहा है।

उन्होंने जनता से कहा कि अब आपका यह चौकीदार अपने हक के पानी की एक-एक बूंद पानी लेकर रहेगा और इसे पाकिस्तान नहीं जाने देगा। इसके लिये अनेक परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है और अगले पांच सालों में इनके पूरा होने पर हरियाणा समेत देश के अनेक हिस्सों को पीने और सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

हरियाणा को ‘जय जवान-जय किसान‘की संज्ञा देते हुये उन्होंने कहा कि यहां के अन्नदाता किसान देश के लिये मिसाल हैं। सरकार कृषि व्यवस्था को कम लागत वाली और पारदर्शी बनाने पर काम कर रही है। किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य मिले इसलिये सभी मंडियों को आपस में जोड़ने के लिये ऑनलाईन किया जा रहा है।

छोटे किसानाें के बैंक खातों में सीधी मदद आने शुरू हो गई है। सरकार को किसानाें के साथ व्यापारियों और छोटे दुकानदारों का भी ध्यान है। सरकार देश में पहली बार ‘राष्ट्रीय व्यापारी आयोग‘ का गठन करने तथा व्यापारियों के लिए बिना गारंटी के 50 लाख रूपए कर ऋण सुविधा की व्यवस्था भी करने जा रही है। छोटे दुकानदारों, किसानों और खेत मजदूरों के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद सामाजिक सुरक्षा पेंशन की व्यवस्था भी हम करने वाले हैं।

मोदी ने कहा कि वह ईमानदारी से दिन रात कड़ी मेहनत कर देश की जनता की सेवा कर रहे हैं और जनता की खुशहाली उनका कर्तव्य है। लेकिन जब वह कांग्रेस और उसके महामिलावट के साथियों को मनमानी नहीं करने देते, उनके भ्रष्टाचार को रोकते हैं और उनके वंशवाद को चुनौती देते हैं तो ये लोग बार-बार प्रेम का नकाब पहन कर मुझे गालियां देते हैं।

उन्होंने कांग्रेस एक बार फिर आक्रमक होते हुए कहा कि इसके नेताओं की डिक्श्नरी में एक गरीब मां के बेटे और एक चाय वाले के लिये ऐसे प्रेम भरे शब्द हैं जो इन्होंने सार्वजनिक मंचों पर कहे हैं। हालांकि ऐसा करना सही नहीं है क्योंकि इससे देश की युवा और भावी पीढ़ी के लिए अच्छा संदेश नहीं जाता है।

कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री होने के नाते तथा पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए उन्हें बोलने की नसीहत दिए जाने पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि उनकी प्रधानमंत्री के प्रति सभ्यता की मिसाल क्या है वह कुरूक्षेत्र की पावन धरती से हरियाणा और देश की जनता को आज बताना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें गंदी नाली का कीड़ा, गंगूतेली, पागल कुत्ता, भस्मासुर, बंदर, वायरस, दाउद, इब्राहिम, हिटलर, बदतमीज, नालायक, रैबीस बीमारी से पीड़ित बंदर, चूहा, असत्य का सौदागर, रावण, सांप, बिच्छू, जहर बोने वाला, लहु पुरूष, गंदा आदमी, मौत का सौदागर, मोस्ट स्टूपिड पीएम, जवानों के खून का सौदागर, नीच, मानसिक रूप से बीमार, अनपढ़, गंवार, औरंगजेब, नशेड़ी और नमकहराम जैसी उपमाएं देकर प्रधानमंत्री के प्रति अपने प्रेम का इज़हार किया है।

कांग्रेस नेताओं पर हमला जारी रखते हुए मोदी यहां भी नहीं रूके और कहा कि यहां तक उनके बाप पर भी सवाल किया गया और उनकी बुजुर्ग मां को भी गालियां दी गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने अभद्रता की सभी सीमाएं लांघते हुए तमाम मर्यादाओं को तार तार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नसीहत देने वाले कांग्रेस नेताओं की प्रधानमंत्री के प्रति इज्जत यह मिसाल भर है। यह उपमाएं और ये तोहफे मुझे कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री बनने के बाद दिए हैं।

कांग्रेस पर अपने प्रहार जारी रखते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके नेताओं की सोच तो मोदी की बोटी बोटी करने की भी रही है। खुलेआम ऐसा कहा गया और जिन लोगों ने ऐसे बयान दिए कांग्रेस ने उन्हें आगे बढ़ाया और अब तो लोकसभा का टिकट भी दिया है। लेकिन कांग्रेस के नेताओं को इतना ध्यान नहीं है कि उनके इस तरह की बयानबाजी और कृत्यों से देश की युवा पीढ़ी पर क्या असर होगा।

उन्होंने कहा कि देश की सेना को सम्मान देते हुए भाजपा सरकार ने वन रैंक वन पेंशन योजना को अमलीजामा पहनाया और इसके तहत अब तक जवानों को लगभग 35 हजार करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं जबकि कांग्रेस सरकार ने इस योजना को वर्षों तक लटकाए रखा और वर्ष 2014 में जाते जाते वह इसे लागू करने का लालच दे गई लेकिन इसके लिए बजट में केवल 500 करोड रुपए देने का ही प्रावधान किया।

मोदी ने वर्ष 1984 के दंगों के दौरान हुए सिखों के कत्लेआम की निंदा करते हुए कहा कांग्रेस ने अपने समय हुए इस नर संहार के दोषियों को संरक्षण देने का काम किया। इनमें से एक को तो मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर पुरस्कृत किया गया है। लेकिन उनकी सरकार ने इन दंगों के दोषियों को फांसी और उम्रकैद की सजा तक ले जाने का काम किया है और जो अभी बचे हैं उन्हें भी उनके अंजाम तक लेकर जाएगी।

उन्होंने दावा किया कि किसान नेता सर छोटूराम को भी तिरस्कृृत करने से भी कांग्रेस नहीं चूकी है। उन्होंने देश के किसानों के मसीहा कहे जाने वाले सर छोटूराम का अपमान कर अपनी नीति और नीयत सबके सामने लाकर रख दी है। उन्होंने कांग्रेस और शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुये कहा कि जो काम कांग्रेस के नामदार पिछले 70 वर्षों के शासन में नहीं कर पाए वही काम देश के चौकीदार नरेंद्र मोदी ने पांच साल में कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ये नामदार अपने कारनामों के कारण आज अदालतों के चक्कर काट रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विभाजन के समय अगर तत्कालीन कांग्रेस के नेताओं ने थोड़ी भी समझदारी दिखाई होती तो गुरुओं का स्थान करतारपुर साहिब आज अपने ही देश के अंदर होता। उन्होंने कहा कि देश के सिख समाज की आस्थाओं की कदर करते हुए उनकी सरकार ने करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए सरकार ने एक कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम शुरू किया है जिसे वह आने वाले समय में पूरा भी करेगी।

हरियाणा की पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उस समय किसानों की जमीनें कौड़ियों के भाव अधिगृहीत कर बिल्डरों को बेच दी जाती थी। मौजूरा केंद्र और राज्य की सरकार किसानों के लिए ऐसी योजनाएं लेकर आ रही है जिससे किसान न केवल सम्पन्न होगा बल्कि अपना और प्रदेश का स्तर भी उपर उठाने में सक्षम हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी नीतियों पर काम कर रही है जिससे किसानों और छोटे व्यापारियों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के लिए जो नीतियां बनाई है उससे 60 वर्ष पूर्ण करने पर छोटे व्यापारी और श्रमिक लाभान्वित होंगे और उन्हें 23 मई के बाद लाभ इनका लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।

पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार ने बेटियों के आगे बढ़ने के रास्ते खोल दिए हैं। उनका सपना है भारत स्पोर्टिग सुपर पावर बने इसमें बेटियों की बड़ी भूमिका होने वाली है। नए भारत को विकसित और सुरक्षित बनाने में सरकार ने फाईटर पायलट से लेकर सेना पुलिस में भी बेटियों के लिए रास्ते खोल दिए हैं।

उन्होंने हरियाणा की जनता से अपील की कि उसका 12 मई को भाजपा के लिए वोट देश के वैभवशाली भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने फतेहाबाद रैली में पार्टी के हिसार लोकसभा सीट से उम्मीदवार बृिजेंद्र सिंह और सिरसा लोकसभा सीट से सुनीता दुग्गल तथा कुरूक्षेत्र रैली में अम्बाला से लोकसभा उम्मीदवार रतन लाल कटारिया, करनाल से संजय भाटिया, कुरूक्षेत्र से नायब सिंह सैनी और सोनीपत से रमेश चंद्र कौशिक को भारी मतों से जिताने तथा केंद्र में राजग की पुन: सरकार बनाने का अपना योगदान करने की अपील की।

रैली को केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला, पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी सम्बोधित किया।