सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस और उसके नेताओं पर जोरदार हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ‘एक्टिंग पीएम’ को कुर्सी पर बैठाकर ‘राजकुमार’ को प्रशिक्षण देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन इन कोशिशों के फेर में देश के 10 साल बर्बाद हो गए।
मोदी ने आज मध्यप्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस के नामदारों ने अपने वंश के फायदे के लिए देश की कई पीढियों के साथ अन्याय किया। देश ने उन्हें जो समय दिया, उसका उपयोग नामदारों ने भ्रष्टाचार और काले धन भंडार में किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2004 में ‘पीएम इन वेटिंग’ के समझदार होने के इंतजार में 10 साल तक देश में ‘एक्टिंग पीएम’ थोप दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह क्रिकेट में दिन का खेल खत्म होते समय आखिरी खिलाड़ी के तौर पर नाइट वाचमैन को भेजते हैं, वैसे ही कांग्रेस ने भी किया।
साल 2004 में उन्हें अचानक मौका मिला, उस समय ‘राजकुमार’ के देश संभालने की स्थिति नहीं थी। किसी को ‘राजकुमार’ पर भरोसा भी नहीं था, इसलिए परिवार के वफादार वॉचमैन को बैठाने की योजना बनी। उन्होंने सोचा राजकुमार आज सीखेगा, कल सीखेगा। ‘राजकुमार’ को भरपूर ट्रेनिंग देने की कोशिश की, लेकिन सब कुछ बेकार हो गया। पर इस कोशिश में देश के 10 साल बर्बाद हो गए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक पूरे दशक को कांग्रेस ने व्यर्थ गंवा दिया। साल 2004 में अटल बिहारी सरकार ने आठ फीसदी विकास दर कांग्रेस को सौंपी थी। बदले में कांग्रेस ने 2014 में भाजपा सरकार को पांच फीसदी विकास दर और औसत 10 फीसदी महंगाई दर सौंपी। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति से बाहर निकालने के लिए देश ने 2014 में एक मजबूत सरकार बनाई, जिसका परिणाम सबके सामने है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने उन्हें ‘एक्टर’ कहा। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नामदारों को रिमोट की इतनी आदत हो, उसे हर कोई एक्टर दिखेगा। चाहे रिमोट से सरकार चलानी हो या वीडियो गेम खेलना हो, ये लोग रिमोट के आगे कुछ नहीं सोच पाते।
उन्होंने कहा कि नामदार ने इंग्लैंड में एक कंपनी बनाई, जिस का नाम ‘बैक ऑप्स’ (बैक ऑफिस ऑपरेशंस) था। ये हमेशा परदे के पीछे से ही ऑपरेशन करते हैं। साल 2009 में उसे बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि अब पता चला कि उस कंपनी में जो नामदार के पार्टनर थे, उनको 2011 में सरकार की ओर से सबमरीन बनाने का ठेका मिल गया।
इसी क्रम में मोदी ने कहा कि अब नामदार से जनता पूछ रही है कि आपको और आपके पार्टनर को तो बस दलाली का अनुभव था, सबमरीन बनाने वाली लाइन में आप कैसे आ गए। उन्होंने कहा कि जब से ये कारनाम सामने आया, तब से नामदार और सारे रागदरबारी कोप भवन में चले गए।
मोदी ने कहा कि बोफोर्स तोप, हेलीकॉप्टर और अब सबमरीन (पनडुब्बी), जल-थल-नभ हर जगह नामदारों के घोटालों के सूत्र खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में पीढ़ियां बीत गईं, लेेकिन देश में मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी रही।
मध्यप्रदेश में ढाई सीएम की सरकार
मोदी ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में ‘ढाई सीएम’ की सरकार है और शासन किसका आदेश माने, ये ही पता नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के नेता धनमोह और पुत्रमोह में फंसे हैं। कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है।
इस दौरान उन्होंने गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां कांग्रेस ने चुनाव के पहले आदिवासियों को भड़काया। सरकारी जैसे दिखने वाले फॉर्म बांटे। वो फॉर्म चुनाव के बाद जमीन दिलवाने का प्रलोभन देकर लोगों से भरवाए गए और उसके बदले में लोगों से 100-200 रुपए ले लिए। सरकार के पास सूचना आने पर पूरा झूठ पकड़ा गया।
इसी क्रम में उन्होंने गुजरात और राजस्थान के कई और उदाहरण देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस ऐसा ही कुछ करेगी। उन्होंने कहा कि लोगों को कांग्रेस की इस धोखाधड़ी से सावधान रहना होगा।