Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : pm modi attacks congress during his chittorgarh rally-कांग्रेस सरकार आते ही बिचौलियों की फैक्ट्री चालू : प्रधानमंत्री मोदी - Sabguru News
होम Rajasthan Chittaurgarh कांग्रेस सरकार आते ही बिचौलियों की फैक्ट्री चालू : प्रधानमंत्री मोदी

कांग्रेस सरकार आते ही बिचौलियों की फैक्ट्री चालू : प्रधानमंत्री मोदी

0
कांग्रेस सरकार आते ही बिचौलियों की फैक्ट्री चालू : प्रधानमंत्री मोदी
lok sabha polls 2019 : pm modi attacks congress during his chittorgarh rally
lok sabha polls 2019 : pm modi attacks congress during his chittorgarh rally

चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में गहलोत सरकार पर यूरिया की किल्लत बढ़ाने तथा किसानों को सहायता से वंचित करने और गरीब सवर्णों को आरक्षण देने में रोड़े अटकाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार आते ही बिचौलियों की फैक्ट्री चालू हो गई है।

मोदी ने आज यहां जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही दस दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। पांच वर्ष में यूरिया की कभी किल्लत नहीं हुई, लेकिन आज किसान यूरिया को तरस रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस की सरकार आते ही बिचौलियों की फैक्ट्री चालू हो गई है।

मोदी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 50 लाख से अधिक किसानों को मदद देना चाहती थी, लेकिन राज्य सरकार लाभार्थी किसानों का नाम देने से आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि एक भी किसान का कर्ज राज्य सरकार ने माफ नहीं किया, लेकिन कहा यह जा रहा है कि किसानों का कर्ज माफ कर दिया। यह झूठ पूरे देश में फैलाया जा रहा है।

उन्होंने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने तथा अपनी तिजोरियां भरने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आचार विचार और व्यवहार में तीन बातों से सच्ची है, इनमें नामदार परिवार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों की भरमार शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। किसानों को ठगा जा रहा है तथा सवाल पूछने पर मंत्री किसानों का गला पकड़कर गालियां दे रहे हैं।

गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमने शेष समाज का हक छीने बिना गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया है, लेकिन राज्य सरकार इसमें भी रोड़े डाल रही है। इसी तरह मुफ्त इलाज योजना से भी जनता को वंचित किया जा रहा है। भामाशाह योजना के ताले लगाकर राज्य सरकार जनता की दुश्मन बन गई।

राज्य में पानी की कमी के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस जलसिंधु संधि के मुताबिक बांध बनाने की बजाय अपने हिस्से का पानी भी पाकिस्तान को देती रही, जबकि हमने बांध बनाने की परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने जनता को चेतावनी दी कि कांग्रेस की सरकार बनी तो बांध का काम रुकवा दिया जाएगा।

मोदी ने श्रीलंका को हर मदद का भरोसा दिलाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका में आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि दुख की इस घड़ी में भारत श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है तथा हर मदद के लिए तैयार है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सीपी जोशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि इस्टर के पर्व पर आतंकवादियों ने तब खूनी खेल खेला जब निर्दोष लोग दिव्यात्मा की अनुभूति कर प्रार्थना में लीन थे।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी हर दिन कहीं न कहीं खूनी खेल खेल रहे हैं, श्रीलंका में भी यह वीभत्स हादसा हुआ है। मोदी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में भारत श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है तथा हर मदद के लिए तैयार है।

उन्होंने मतदाताओं से कहा कि जब वे कमल के निशान पर बटन दबाएं तो यह मन में तय करें कि वे आतंकवाद को खत्म करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कमल के निशान पर बटन दबाने से मुझे ताकत मिलेगी। मोदी ने जनता से सवाल किया कि आतंकवादियों को नेस्तनाबूद करने वालों में मोदी के अलावा कोई और व्यक्ति दिखता है क्या।