अजमेर। अजमेर संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार थमने के बाद रविवार को भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने व्यक्तिगत रूप से घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधा। फुर्सत के क्षणों में विधानसभा क्षेत्रवार पार्टी कार्यकर्ताओं से फोन पर बातचीत कर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया।
सुबह चौधरी ने मंदिर में दर्शन के बाद घर-घर जाकर लोगों से मिलना जुलना शुरू किया तथा व्यक्तिगत रूप से आग्रह कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। चौधरी ने आमजन से अधिकाधिक मतदान करने तथा देश हित में नरेंद्र मोदी की सरकार को फिर मौका देने तथा ईवीएम पर बने कमल के फूल के आगे का बटन दबाकर भाजपा को विजय बनाने का आह्वान किया।
मुख्य चुनाव कार्यालय में चौधरी पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलते जुलते रहे। वरिष्ठ नेताओं के साथ संसदीय क्षेत्र में आने आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में बूथ तक की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान वे विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों से भी मिले।
अजमेर शहर, किशनगढ, नसीराबाद, मसूदा, भिनाय, पुष्कर के पार्टी नेताओं ने व्यवस्थाओं के बारे चुनाव संयोजक विधायक सुरेश रावत के साथ चर्चा कर रणनीति बनाई। अजमेर शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेडा तथा देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत ने विधानसभा क्षेत्रवार पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी तथा कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की।
अजमेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी की जीत सुनिश्चित बताते हुए चौधरी ने कहा कि वे अजमेर में विकास की गंगा लाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। अजमेर को विकसित और स्मार्ट सिटी के रूप में पहचान दिलाने का उनका लक्ष्य है। गांव में पक्की सड़कें, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए वे कोई कोर कसर बाकी नहीं छोडेंगे।
अजमेर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, जनाना अस्पताल तथा लोकसभा क्षेत्र के सभी चिकित्सालयों, डिस्पेंसरीयो और चिकित्सा केंद्रों की स्थिति में सुधार किया जाएगा तथा विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं लोगों को मिले ऐसी योजनाओं पर काम कर उन्हें अमल में लाया जाएगा।
अजमेर जिले की पेयजल समस्या को अपनी प्राथमिकता बताते हुए चौधरी ने कहा कि इसके लिए ब्राह्मणी नदी का पानी अजमेर लाने की योजना पर अमल होगा। शिक्षा नगरी के रूप में अजमेर की पहचान को बरकरार रखने के लिए शिक्षा पर और ध्यान दिया जाएगा साथ ही पूर्ण साक्षर जिले के रूप में इसकी पहचान में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मुहैया कराने के लिए अजमेर को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने का प्रयास होगा। किशनगढ के मार्बल व्यवसायियों को आ रही कठिनाइयों को दूरने तथा सुगम व सरल व्यापारिक माहौल बनाने में संबंधित विभागों में समन्वय स्थापित कर काम किया जाएगा। अजमेर जिले में लघु एवं कुटीर उद्योगों के विकास के बारे में प्राथमिकता के साथ काम होगा।
चौधरी ने लोकसभा चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि अजमेर और देश की जनता ठान चुकी है कि भारत को कांग्रेस मुक्त कर राष्ट्रवाद की अलख घर-घर तक पहुंचानी है। आम जनता की भावना है कि राष्ट्रवाद के जरिए देश की सीमाएं सुरक्षित हो। देश आर्थिक रूप से सुदृढ़ बने, सभी को रोजगार मिले, आमजन निरोगी हो ऐसा कार्य सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास की भावना लेकर चलती है। राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अंत्योदय हमारा दर्शन और सुशासन हमारा मंत्र है। 29 अप्रेल को अजमेर की जनता भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करेगी।
कौन कहां करेगा मतदान
भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी सुबह 7 बजे बूथ संख्या 50 सरस्वती स्कूल ढाणी रोड मदनगंज किशनगढ़ में मत डालेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव सुबह 7 बजे, बूथ संख्या 198 सामुदायिक भवन कुंदन नगर, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी सुबह 7.30 बजे संत रामदास स्कूल रामनगर, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल सुबह 7 बजे मालियान पब्लिक स्कूल 9 नम्बर पेट्रोल पंप के पास, लोकसभा चुनाव संयोजक एवं पुष्कर विधायक सुरेश रावत सुबह 7 बजे गांव मुहामी बूथ नम्बर 100 पुष्कर, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत सुबह 7 बजे जवाहर स्कूल सिविल लाइन अजमेर, जिला प्रमुख वंदना नोगिया सुबह 8.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल दौराई भाग संख्या 215, बीजेपी शहर अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा सुबह 7.30 बूथ नम्बर 115 सावित्री स्कूल अजमेर में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।