Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : Polling party in Ajmer district leaves for polling booths-अजमेर जिले में मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर जिले में मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना

अजमेर जिले में मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना

0
अजमेर जिले में मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना

अजमेर। राजस्थान की अजमेर संसदीय सीट पर प्रथम चरण में सोमवार को चुनाव कराने के लिए मतदान दल विभिन्न मतदातन केन्द्रों के लिए रवाना हो गए। मतदान के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने संसदीय क्षेत्र में आने वाली आठों विधानसभा क्षेत्र के लिये मतदान दलों को रवाना कर दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि सुबह मतदान दलों को दो सत्रों में तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण देकर चुनाव सामग्री के साथ उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि पहले जिला मुख्यालय से दूर पड़ने वाले केकड़ी, मसूदा, ब्यावर, किशनगढ़ के लिए तथा दूसरे दौर में नसीराबाद, पुष्कर अजमेर दक्षिण, अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतदान कराने वालें दलोँ को जिला मुख्यालय स्थित पोलोटैक्निक महाविद्यालय से रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1966 मतदान केन्द्रों पर 18 लाख 76 हजार 346 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान के बाद ईवीएम जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से कड़ी सुरक्षा के साथ अजमेर मुख्यालय के नसीराबाद मार्ग स्थित पोलोटैक्निक महाविद्यालय पर जमा करी जाएगी, जहां उन्हें कड़ी सुरक्षा पहरे में सुरक्षित रखा जाएगा। तेईस मई को मतगणना होगी।

उल्लेखनीय है कि अजमेर संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी पूर्व विधायक भागीरथ चौधरी और कांग्रेस उम्मीदवार उद्योगपति रिज्जु झुनझुनवाला, बहुजन समाज पार्टी के दुर्गा प्रसाद रेगर सहित कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने किस्मत आजमा रहे है, जिनमें एक महिला प्रत्याशी भी शामिल है।