Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : Prime Minister Narendra Modi addresses public meetings in udaipur-आदिवासियों को गुमराह करने वाली कांग्रेस से सतर्क रहें : प्रधानमंत्री मोदी - Sabguru News
होम Headlines आदिवासियों को गुमराह करने वाली कांग्रेस से सतर्क रहें : प्रधानमंत्री मोदी

आदिवासियों को गुमराह करने वाली कांग्रेस से सतर्क रहें : प्रधानमंत्री मोदी

0
आदिवासियों को गुमराह करने वाली कांग्रेस से सतर्क रहें : प्रधानमंत्री मोदी
lok sabha polls 2019 : Prime Minister Narendra Modi addresses public meetings in udaipur
lok sabha polls 2019 : Prime Minister Narendra Modi addresses public meetings in udaipur

उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर सात दशक तक देश को ठगने, चुनाव में राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आतंकवाद का मुद्दा उठाने से रोकने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस आदिवासी अधिकारों के मामले में एक बार फिर गुमराह करना चाह रही है जिससे सतर्क होना होगा।

भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मीणा के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं आतंकवाद का मुद्दा नहीं उठाना चाहिए, लेकिन मैं उनकी बातों में आने वाला नहीं हूं क्योंकि ये सभी मुद्दे राष्ट्रीय स्तर के हैं जो लोकसभा चुनाव में उठाना जायज है। उन्होंने कहा कि यह नगर पालिका के चुनाव नहीं हैं, जिनमें इन मुद्दों को नहीं उठाया जाए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच बहुत छोटी है तथा उन्हें यह भी पता नहीं कि देश के मुद्दे क्या हैं। पिछले छह महीने से पांच छह गालियां निकालकर घूम रहे हैं तथा हमारे सपूतों के सबूत मांग रहे हैं। उन्होंन कहा कि सपूतों ने हमारे देश का माथा ऊंचा किया, लेकिन सुबूत मांगने वाली गैंग ने माथा नीचे करने का प्रयास किया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि अपने सपूत पर भरोसे करोगे या सुबूत मांगने वालों पर। मोदी ने कहा कि मतदान के दो चरणों में जनता ने कांग्रेस को ऐसा सुबूत दे दिया है कि उनके मुंह पर अब ताले लग गए हैं।

किसानों का कर्ज दस दिन में माफ करने के कांग्रेस के वादे पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग दस दिन की बात पूछते हैं तो कांग्रेस के लोग मुंह छिपाने लगते हैं। उन्होंने कहा कि हमने किसान निधि योजना के तहत 75 हजार करोड़ रुपए किसानों के खातों में डालने की योजना बनाई है, लेकिन कांग्रेस लाभार्थी किसानों के नाम भी नहीं दे रही है।

मोदी ने आरोप लगाया कि सात दशक से ठगने वाली कांग्रेस एक बार फिर आदिवासियों के अधिकारों के मामले में अफवाह फैलाने पर उतारु है, लेकिन जनता को उनसे सावधान रहना होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह आदिवासियों के हक और मान सम्मान पर कोई संकट नहीं आने देंगे। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने घुमंतु समाज के लिए अलग से कल्याण बोर्ड गठित किया है।

गोबिंद गुरु की स्मृति में बनाए गए मानगढ़ धाम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस स्मारक से पता चलता है कि आदिवासी कैसे दुश्मन पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी को छेड़ते नहीं, छेड़ने पर छोड़ते भी नहीं हैं। घास की रोटी खा सकते हैं, लेकिन अपना आत्मसम्मान नहीं छोड़ सकते। उन्होंने कहा कि चौकीदार वादों से नहीं बल्कि मजबूत इरादों से काम करता है। गैस कनेक्शन, घर घर शौचालय, बिजली तथा 2022 तक गरीबों को पक्का मकान देने का बीड़ा उठाया है।

विदेशों में भारत की साख बढ़ने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि आज विदेश में जब कोई भारतीय का पासपोर्ट देखता है तो उसका हाथ एक बार पकड़ने के बाद छोड़ता नहीं है तथा गर्व से उसकी तरफ देखता है। उन्होंने कहा कि पासपोर्ट वीजा जैसी सुविधाएं बढ़ाई गई हैं तथा पांच वर्षों में 300 से ज्यादा नए पासपोर्ट केंद्र खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर में भी पासपोर्ट केंद्र खोला गया है, लेकिन कांग्रेस ने यह सुविधा भी छीन ली थी। यहां की जनता को कांग्रेस के इस कृत्य का जवाब मांगना चाहिए।

मोदी ने देश में सदभाव और शांति स्थापित होने का दावा करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष में देश में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को भी मिला है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए सड़क, हवाई और रेल सेवा का विस्तार करके उनकी पहुंच आसान बनाई है। इसके अलावा गांव गांव ढाणी ढाणी तक इंटरनेट नेटवर्क सेवा को सुधारा गया है।

मोदी ने कहा कि बैंकों का करोड़ों अरबों रुपया हड़पने वालों को सजा दी है, तथा उनकी सम्पत्ति जब्त की है। लेकिन ईमानदार करदाताओं का सम्मान भी किया है। पहले की सरकार अपने करीबियों, अरबपति दोस्तों को बैंक पर दबाव डालकर कोर बैंकिंग के जरिए कर्ज दिलाती थी, लेकिन हम मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के जरुरतमंद उद्यमियों को कर्ज दिला रहे हैं।