कोटा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां दावा किया कि न्याय योजना से अर्थव्यवस्था बिगड़ने की बजाए मजबूत होगी तथा गरीबों को न्याय मिलेगा।
गांधी ने आज यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैंने जब पूर्व वित्तमंत्री पी चिदम्बरम से पूछा कि न्याय योजना से अर्थव्यवस्था बिगड़ सकती है, तो उनका कहना था कि इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी क्योंकि लोगों की जेब में पैसा आने पर लोग माल खरीद सकेंगे और कलकारखाने फिर खुल जायेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के कारण लोगों की जेब में पैसा नहीं रहा तथा कलकारखाने बंद होने के साथ अर्थव्यवस्था बिगड़ गई।
उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा दस दिन में पूरा करने का दावा करते हुए कहा कि इसी तरह सरकार आने पर न्याय योजना को लागू किया जायेगा। गांधी ने कहा कि न्याय योजना का पैसा मध्यम वर्ग से नहीं वसूला जायेगा बल्कि अनिल अम्बानी, मेहुल चौकसी की जेब से निकाला जायेगा जो बैंकों का 55 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग गए।
गांधी ने कोटा में हवाई अड्डा बनाने की सख्त आवश्यकता बताते हुए कहा कि शिक्षा नगरी में हवाई अड्डे की आवश्यता है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हवाई अड्डे के लिये जमीन दिलवाने का आश्वासन दिलवाते हुए कहा कि जमीन मिलने पर यहां हवाई अड्डा जरूर बनेगा।
गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर युवा उद्यमियों को कारखाना लगाने के लिये सरकार से अनुमति की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने युवाओं को ज्यादा से ज्यादा उद्योग धंधे खड़े करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे लोगों को रोजगार मिलेगा तथा बेरोजगारी मिटेगी।
उन्होंने संसद, विधानसभा के साथ सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा भी दोहराया। उन्होंने कहा कि न्याय योजना के छह हजार रुपणए हर महीने महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे।