Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
lok sabha polls 2019 : terrorism must be rooted out for the benefit of the poor says modi in darbhanga-आतंकवाद से गरीबों का हुआ सबसे अधिक नुकसान : मोदी - Sabguru News
होम Bihar आतंकवाद से गरीबों का हुआ सबसे अधिक नुकसान : मोदी

आतंकवाद से गरीबों का हुआ सबसे अधिक नुकसान : मोदी

0
आतंकवाद से गरीबों का हुआ सबसे अधिक नुकसान : मोदी

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आतंकवाद से सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों का ही हुआ है लेकिन राष्ट्र सुरक्षा और गरीबों के हितों के प्रति बेपरवाह विपक्ष के लिए यह चुनाव का मुद्दा नहीं है।

मोदी ने आज यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 40 साल पहले नेताओं के लिए इतनी पुलिस नहीं लगानी पड़ती थी। मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों पर भी पुलिस नहीं लगती थी।

विकास का फंड 40 साल से बम-बंदूकों पर खर्च हो रहा था। आतंकवाद ने सबसे ज्यादा नुकसान हमारे गरीबों का किया है, जो उनको मिलना चाहिए था, वह हथियार खरीदने में खर्च हो रहा था।

प्रधानमंत्री ने आतंकवाद, राष्ट्र सुरक्षा और गरीबों के हित को चुनाव का अहम मुद्दा बताया और कहा कि जनता को इन मुद्दों की समझ है लेकिन महामिलावटियों (विपक्ष) को इसकी कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि ये नए भारत की ललकार है। युवाओं को जात-पात और पंथ समझ नहीं आते, वे सशक्त भारत चाहते हैं।

युवाओं को राजग गठबंधन पर भरोसा है। मां भारती की सुरक्षा और शांति का दायित्व सभी भारतीय मिलकर निभा रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों को भारत माता की जय और वंदेमातरम् से दिक्कत है। उनकी जमानत जब्त होनी चाहिए।

मोदी ने कहा कि दरभंगा के लोगों ने आतंक को बहुत करीब से देखा है। देश को आतंक का एक ऐसा मॉडल मिला, जिसने दरभंगा की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया लेकिन अब आपका चौकीदार चौकन्ना है। अब न कोई मॉडल रहेगा और न कोई आतंकी बचेगा।

उन्होंने चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि आपने देखा होगा कि तीन चरण के मतदान के बाद वैसे सभी लोग अचानक गायब हो गए जो पहले पाकिस्तान के पैरोकारी करने के साथ ही गला फाड़-फाड़ कर एयर स्ट्राइक के सबूत मांगते मांग रहे थे। ऐसे लोग अब मोदी और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को गाली देने में जुट गए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मोदी ने विपक्षियों पर हमला तेज करते हुए कहा कि जमीन से कटे हुए लोग देश की जनता को नहीं समझ सके इसलिए जनता ने अब तक तीन चरण में 349 सीटों पर हुए मतदान में उन्हें थोड़ा ठीक से समझा दिया है।

अब ऐसे लोग बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की रक्षा संस्कृति की रक्षा देश के लोगों की आकांक्षाओं की रक्षा सिर्फ नेक इरादों वाली मजबूत सरकार कर सकती है। महामिलावट करने वाले अपने वादों में भी घोटाला करने लगते हैं। उसमें भी हाथ की सफाई दिखाई जाती है।

मोदी ने कहा कि वर्ष 2004 में कांग्रेस की पार्टी ने नये-नये ढकोसला पत्र निकाले। 2004 में कांग्रेस ने देश को वादा किया था वर्ष 2009 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचा देंगे लेकिन वह वादा पूरा नहीं हुआ। उसने जनता को धोखा दिया।

उन्होंने कहा कि 2014 में आपने चौकीदार को जिम्मेदारी सौंपी। मैंने लाल किले से ऐलान किया था कि 1000 दिन में 18000 गांव में बिजली पहुंचा दी जाएगी और मैंने यह समय अवधि पूरी होने से पहले अपना वादा पूरा कर दिया।

सौभाग्य योजना के तहत देश के हर परिवार तक बिजली पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। बिहार में नीतीश सरकार ने भी समय से पहले हर घर तक बिजली पहुंचा दी है।