नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों की तिथियों की घोषणा होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि चुनावी संघर्ष का बिगुल बज गया है, अब जनता की बारी है। कांग्रेस ने पार्टी के ट्विटर पर अपने एक पोस्ट में कहा,
–बिगुल बजा है,
–अब जनता की बारी है,
–झूठ से लड़ने की,
–पुरजोर तैयारी है।,
–झूठों के इस शासन को हम देंगे मात,
–कमर कसी है हमने, अबकी जीत हमारी है।”…
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार शाम को सत्रहवीं लोकसभा के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में और मतगणना 23 मई को होगी।