Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तेदेपा ने अमरावती शिलान्यास की मिट्टी मोदी को लौटाई - Sabguru News
होम Andhra Pradesh तेदेपा ने अमरावती शिलान्यास की मिट्टी मोदी को लौटाई

तेदेपा ने अमरावती शिलान्यास की मिट्टी मोदी को लौटाई

0
तेदेपा ने अमरावती शिलान्यास की मिट्टी मोदी को लौटाई
Lok Sabha proceedings disrupted amid TDP protests
Lok Sabha proceedings disrupted amid TDP protests
Lok Sabha proceedings disrupted amid TDP protests

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश को विभाजन के बाद विकास के लिए पर्याप्त पैसा नहीं दिए जाने का आरोप लगा रही तेलुगुदेशम पार्टी ने राज्य की नई राजधानी अमरावती के शिलान्यास के लिए ले जाई गई संसद भवन की मिट्टी सांकेतिक रूप से बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वापस कर दी।

विरोध के अनोखे तरीके अपनाने के लिए मशहूर तेदेपा सांसद शिव प्रसाद सुबह कांवड़ की तरह दो मटके लटकाए संसद पहुंचे। हालांकि उन्हें इस तरह से संसद भवन के अंदर नहीं जाने दिया गया।

इसके बाद उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जब आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती का शिलान्यास करने गए थे तो वह अपने साथ गंगाजल और संसद भवन की मिट्टी लेकर गए थे। हम उन्हें धन्यवाद के साथ दोनों चीजें लौटना चाहते हैं क्योंकि राज्य को अब तक उचित हक नहीं मिला है।

तेदेपा सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन भी किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिनमें आंध्र प्रदेश को बचाने, उसे विशेष राज्य का दर्जा देने और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून को पूरी तरह लागू करने की मांग की गई थी।