Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीसरे दिन भी बाधित - Sabguru News
होम Delhi हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीसरे दिन भी बाधित

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीसरे दिन भी बाधित

0
हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही तीसरे दिन भी बाधित
Lok Sabha proceedings disrupted for third day due to uproar
Lok Sabha proceedings disrupted for third day due to uproar
Lok Sabha proceedings disrupted for third day due to uproar

नई दिल्ली। लोकसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन लगातार किसानों के मुद्दे पर विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा जिससे आज भी प्रश्नकाल नहीं हो पाया।

अपराह्न चार बजे सदन के समवेत होने पर अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू कर दिया और भाजपा के रमेश बिधूड़ी काे सवाल पूछने के लिए पुकारा। उधर विपक्षी सदस्य कृषि सुधार कानूनों को वापस लिये जाने की मांग को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए सदन के बीचोंबीच आ गये।

नारेबाजी के बीच केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने इस विभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिये। दिव्यांगों की सुविधा से जुड़े प्रश्न उठाने वाले बिधूड़ी ने विपक्षी सदस्यों को उलाहना देते हुए कहा कि वे दिव्यांगों के हित के सवाल उठाने दें और सदन को बाधित नहीं करें।

दो प्रश्न होने के बाद जब नारेबाजी नहीं थमी तो बिरला ने विपक्षी सदस्यों ने कहा कि प्रश्नकाल विपक्ष के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसमें जनता के हित के विषयों पर सरकार जवाब देती है। इसलिए प्रश्नकाल बाधित नहीं करना चाहिए। लेकिन इसका विपक्षी सदस्यों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।