Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लाडली घर पहुंची अमिता बिरला, दृष्टिबाधित छात्राओं का बढाया हौसला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer लाडली घर पहुंची अमिता बिरला, दृष्टिबाधित छात्राओं का बढाया हौसला

लाडली घर पहुंची अमिता बिरला, दृष्टिबाधित छात्राओं का बढाया हौसला

0
लाडली घर पहुंची अमिता बिरला, दृष्टिबाधित छात्राओं का बढाया हौसला


अजमेर।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी डॉ अमिता बिरला ने शुक्रवार को अजमेर में दृष्टिबाधित बालिकाओं के लिए श्री कृष्णानंद जी गुरुदेव के सान्निध्य में संचालित विश्वामित्र दृष्टिबाधित कन्या शिक्षण संस्थान लाडली घर पहुंचकर बालिकाओं से मुलाकात की साथ ही सांस्कृतिक संध्या में वे दृष्टिबाधित बालिकाओं के गीत और नृत्य की प्रस्तुति से खासी प्रभावित हुईं।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन बालिकाओं के हौसलों को कोई डिगा नहीं सकता। निसंदेह ये बालिकाएं भी सामान्य बच्चियों की तरह आत्मविश्वास और सफलता को छूने का साहस रखने वाली हैं। इनको सहानुभूति नहीं बल्कि सहयोग की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं कि ये बालिकाएं भविष्य में खुद इतनी काबिल हो जाएंगी कि दूसरों का सहयोग कर सकेंगी।


उन्होंने लाडली घर को संचालित करने वाले राष्ट्रीय संत श्रीकृष्णानंद गुरुदेव के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ईश्वर का सेवा रूपी प्रसाद और आशीर्वाद से लाडली घर ने देशभर में पहचान बनाई है। वे खुद यहां के बारे में जानकारी मिलने के बाद आने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने बच्चियों को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए यथायोग्य सेवा देने के लिए आश्वस्त किया।

इससे पहले अजमेर के शास्त्रीनगर स्थित लाडली घर पहुंचने पर अमिता बिरला का जोरदार स्वागत किया गया साथ ही बजरंगगढ स्थित अंबे माता मंदिर की ओर से सचिव संदीप गौड ने उन्हें माता का चित्र तथा सुहाग की सामग्री भेंट की। लाडली घर अध्यक्ष रिटायर्ड कर्नल गोविंद सिंह चुंडावत ने अंत में आगंतुक गणमान्यजनों का आभार जताया। उपाध्यक्ष जेपी शर्मा ने संस्था का परिचय कराया। जितेन्द्र दिवेदी, दीपा दिवेदी ने मंच संचालन में सहयोग किया।