Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Lokayukta police arresting Sarpanch for taking bribe - लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते सरपंच को अरेस्ट किया - Sabguru News
होम Headlines लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते सरपंच को अरेस्ट किया

लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते सरपंच को अरेस्ट किया

0
लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते सरपंच को अरेस्ट किया
Lokayukta police arresting Sarpanch for taking bribe
 Lokayukta police arresting Sarpanch for taking bribe
Lokayukta police arresting Sarpanch for taking bribe

सीहोर । मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक सरपंच को एक शासकीय योजना के हितग्राही से डेढ हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक डॉ संजय जैन के अनुसार जिले के आष्टा विकास खंड में पगारिया हाट के सरपंच को प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही का नाम जोड़ने के लिए डेढ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कल शाम गिरफ्तार किया गया। इस मामले में सरपंच के पुत्र तथा सचिव को भी आरोपी बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि फरियादी मोहनलाल मालवीय की शिकायत पर सरपंच देवकरण को पकड़ा गया। सरपंच और सचिव ने फरियादी से रिश्वत राशि की पहली किश्त के तौर पर आठ हजार रुपए पहले ही ले लिए थे। योजना अनुसार डेढ हजार रुपए और देने थे, जो कल शाम फरियादी सरपंच को देने के लिए लोकायुक्त टीम के साथ पहुंचा। सरपंच ने जैसे ही अपने बेटे ओमप्रकाश के हाथों ये राशि ली, लोकायुक्त पुलिस टीम ने तीनों को धरदबोचा।