Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस नासिक के पास पटरी से उतरी - Sabguru News
होम India City News लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस नासिक के पास पटरी से उतरी

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस नासिक के पास पटरी से उतरी

0
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस नासिक के पास पटरी से उतरी

नासिक। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बिहार के जयनगर जाने वाली 11061 डाउन एक्सप्रेस के 12 कोच अपराह्न करीब तीन बजे महाराष्ट्र में नासिक के निकट लावहित एवं देवलाली के बीच पटरी से उतर गए, इस दुर्घटना में तीन लोग के घायल हो गए। इसके अलावा जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि अपराह्न तीन बजकर छह मिनट पर देवलाली स्टेशन के पहले किलोमीटर 171/31 किलोमीटर पर ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि ट्रेन का रैक एलएचबी कोच वाला था इसलिए जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक व्यक्ति काे मामूली चोटें आईं हैं। हालांकि दुर्घटना के तुरंत बाद मनमाड से दुर्घटना राहत गाड़ी, भुसावल से दुर्घटना राहत मेडिकल उपकरण गांड़ी और इगतपुरी से मेडिकल वैन घटनास्थल पर पहुंच गईं थीं।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण अप लाइन का यातायात प्रभावित नहीं हुआ। दुर्घटना के कारण डाउन दिशा की कुछ गाड़ियों को धीमी गति से अप लाइन से गुजारा गया। मुंबई हजरत निजामुद्दीन 22221 राजधानी एक्सप्रेस एवं कुछ अन्य गाड़ियों को मार्ग बदल कर दीवा वसई मार्ग से निकाला गया।

सुतार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कोचों को हटाने और मार्ग को दोबारा चालू करने का काम तेजी से चल रहा है और कल सुबह तक यातायात शुरू होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को रात आठ बजे नासिक स्टेशन लाया गया और रात में एक दूसरी विशेष ट्रेन से जयनगर के लिए रवाना किया गया।