सबगुरु न्यूज-सिरोही। निकाय चुनावों में नामंकन का कल अन्तिम दिन है। इससे पहले सोमवार को जिले की चार नगर निकायों में नामंकन दाखिल करने के लिये प्रत्याशियों की लम्बी कतारें लगी। उनके साथ प्रस्तावको और गवाहों के भी आने पर निर्वाचन अधिकारि कार्यालय पर सिनेमा हाल की टिकीट विंडो और राशन की दुकानों की तरह कतार लगी रही।
सिरोही और शिवगंज के 35-35 और पिंड़वाड़ा और माऊंट आबू के 25-25 वार्डोँ के लिये नामंकन करने की अन्तिम तिथी मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक है। दोनो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के सिम्ब्ल कल मिलेंगे ऐसे में मंगलवार को और ज्यादा मेला लगने के असार हैं।
-इतने नामांकन हुए दाखिल
सभापति की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित व वार्डों की संख्या दस-दस बढऩे के कारण सिरोही व शिवगंज में आवेदकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। नामांकन दाखिल करने के चौथे दिन तक सिरोही के 35 वार्डों में अब तक 70 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। जिनमें भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विरेन्द्रसिंह चौहान भी शामिल हैं, जो 3 नम्बर वार्ड से भाजपा के संभावित उम्मीदवार हैं।
उनके समर्थन में जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, महिला जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित समेत कई वरिष्ठ भाजपाई नामांकन के दौरान वहां पहुंचे।
शिवगंज में 64 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए, माउण्ट आबू में 37 ने तथा पिण्डवाड़ा में 34 प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मंगलवार को नामांकन के अंतिम दिन काफी संख्या में नामांकन दाखिल किए जाने की सभावना है।