दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट कस्बे में आज बीड़ी लेने के लिए लोगों की लम्बी कतार लग गई। कतार में महिलाएं भी अपनी बारी आने का इंतजार करती देखी गईं।
वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन में तंबाकू की बिक्री पर लगी रोक को सरकार के सोमवार को हटाने के बाद आज सुबह लालसोट शहर में बिक्री विक्रेताओं के बीड़ी खरीदने वालों के यहां भीड़ लग गई और एक दुकान के सामने करीब पांच सौ लोगों की लंबी कतार लग गई।
बीड़ी खरीदने वाले उपभोक्ताओं में महिलाएं भी लाइन में खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। शुरु में एक बार भीड़ लग जाने से सामाजिक दूरी गड़ाबड़ाती नजर आई, लेकिन बाद में प्रशासन एवं पुलिस का इस तरफ ध्यान जाने पर लोगों को इसकी पालना कराई गई।