कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रेड जोन में भी सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर में सुबह से ही शराब दुकानों पर लम्बी लाइन लगी शुरू हो गई थी। लोगों की लंबी लाइन और भीड़ को संभालने के लिए तथा सोशल डिस्टेंसिंंग बनाए रखने के लिए पुलिस को माेर्चा संभालना पड़ा।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शराब की दुकानें खुली रखने के आदेश के बाद सुबह छह बजे से ही शराब की दुकानों में लम्बी लाइने लगनी शुरू हो गई थी। भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवानों ने एक-एक करके लोगों को शराब के काउंटर तक भेजने की व्यवस्था दुकानदारों से करवाई।
लोग सुबह छह बजे से ही शराब खरीदने के लिए लाइनों में लगे नजर आए। रेड जोन कानपुर में शराब की दुकानें खुलने से पहले ही बार भीड़ जमा हो गई। दुकानें खुलते ही लाइनें लग गईं। सोशल डिस्टेंस के पालन को लेकर दुकानदार सतर्क दिखे लेकिन भीड़ के आगे इसका पालन कराना मुश्किल हो गया। दुकानदार बार-बार अपील करते रहे कि लोग दूरी बनाकर ही सामान खरीदें।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिलों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाए। सोमवार सुबह से ही लोगों का हुजूम शराब ठेकों की तरफ दौड़ा। पुलिस ने सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर शराब के ठेके के बाहर भी मोर्चा संभाला और खड़े होकर लोगों को एक-एक कर खरीदारी करने के लिए समझाते नजर आए।