हैदराबाद । भारतीय चयनकर्ता गुरूवार को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज़ के लिये राष्ट्रीय टीम का चयन करने उतरेंगे जिसमें टेस्ट विकेटकीपर रिषभ पंत को बतौर बल्लेबाज़ टीम में शामिल करने को लेकर सभी की निगाहें होंगी।
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज़ 21 अक्टूबर से शुरू होगी जिसका पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) में एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति में देवांग गांधी, शरणदीप सिंह, जतिन परांजपे और गगन खोड़ा शामिल हैं।
महेंद्र सिंह धोनी के विकेटकीपर के रूप में वनडे टीम में खेलना तय है ऐसे में पंत को बतौर बल्लेबाज़ राष्ट्रीय टीम में जगह दी जा सकती है। हालांकि पंत को यदि टीम में मौका दिया गया तो दिनेश कार्तिक को बाहर बैठना पड़ सकता है। कार्तिक का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के दो टेस्टों में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था जबकि एशिया कप में पंत ने प्रभावित किया था।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से वापसी करने वाले नियमित कप्तान विराट कोहली को संभवत: वनडे सीरीज़ में आराम दिया जा सकता है। विराट को कलाई में चोट है और वह एशिया कप में भी नहीं खेले थे, ऐसे में उपकप्तान रोहित शर्मा को एक बार फिर कप्तानी का जिम्मा सौंपा जा सकता है। वैसे भी भारतीय टीम की निगाहें फिलहाल आस्ट्रेलिया दौरे पर हैं और विराट अहम सीरीज़ से पहले पूरी तरह फिट होना चाहेंगे।
विराट के बाहर रहने और केदार जाधव के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर होने की स्थिति में अंबाटी रायुडू को टीम में जगह मिलना तय माना जा रहा है। इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की भी वापसी की उम्मीद है। दोनेां गेंदबाज़ों को विंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में आराम दिया गया है।