चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में आज पूर्वाह्न हथियारबंद बदमाशों ने एक बैंककर्मी को घायल करके करीब पचास लाख रुपए लूटकर फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनसार निम्बाहेड़ा नगर में उदयपर रोड़ स्थित एक्सीस बैंक में आज पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे अचानक चार बदमाश पिस्तौलें लहराते हुए घुसे और अंदर सभी लोगों को बंधक बनाकर कैश कैबिन से लाखों की नकदी समेट ली, विरोध करने पर एक बैंककर्मी को बंदूक के बट से हमला कर घायल कर दिया और नकदी लेकर फरार हो गये।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी मौके पर पहुंच। बैंक स्टाॅफ एवं अंदर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी ली। बैंककर्मिर्यों ने बताया कि लूटी गई राशि चालीस से पचास लाख रूपये थी और खाते मिलान के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा। लुटेरों का एक साथी पहले से ही बैंक में मौजूद था और चार बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए जिनमें से तीन के पास पिस्तौलें थी।
घायल बैंककर्मी को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी करवा दी है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।