अजमेर। महिला सशक्तीकरण और पर्यावरण संरक्षण के अदभुत समन्वय की दिशा में एक कदम ओर बढ़ाते हुए EVs की नई जनरेशन की गाड़ियों के स्वदेशी निर्माता मुंबई की कंपनी lords ऑटोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड ने जयपुर रोड घूघरा घाटी में नए शो रूम का सोमवार को भव्य शुभारंभ किया। कमल लक्ष्मी आटोमोटिव के डीलर हेमराज सिसोदिया आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया।
मेड़ता के एक छोटे से गांव जारोड़ा से आई महिला एंटरप्रेन्योर KSM एंटरप्राइजेजज की संचालक कमला देवी ने तकनीकी विकास को प्राकृतिक संतुलन और संरक्षण के बिना अधूरा मानते हुए इस साहस की शुरुआत की है।
LORD’S ऑटोमेटिक कंपनी 22 राज्यों में प्रदूषण रहित उत्पादन के साथ मौजूद है। इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के प्रति जनता के बढ़ते रुझान और प्रतिदिन बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तीन उत्पादक यूनिट्स में रात दिन कार्यरत है।
शोरूम के उद्घाटन समारोह में जवाहर फाउंडेशन के रजनीश वर्मा, शिव बंसल, पार्षद द्रौपदी कोली, एडवोकेट बबीता टांक, पार्षद सुनीता चौहान, विजय मौर्य, हुकमसिंह सिंह भाटी, शिव प्रताप इंदौरा, माखनलाल मारोठिया, हनुमानप्रसाद कछावा, पार्षद नरेन्द्र तूनवाल, विजय लक्ष्मी सिसोदिया, मामराज सेन, विनोद गढवाल समेत बडी संख्या में गणमान्यज मौजूद रहे।