Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Lottery for reservation of heads of Panchayat Samiti and members of Rajasthan Panchayat Samitis - Sabguru News
होम India राजस्थान पंचायत समितियों के प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्यों के आरक्षण की लॉटरी

राजस्थान पंचायत समितियों के प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्यों के आरक्षण की लॉटरी

0
राजस्थान पंचायत समितियों के प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्यों के आरक्षण की लॉटरी
Lottery for reservation of heads of Panchayat Samiti and members of Rajasthan Panchayat Samitis
Lottery for reservation of heads of Panchayat Samiti and members of Rajasthan Panchayat Samitis

जयपुर। राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए जयपुर जिले की पंचायत समितियों के प्रधान एवं विभिन्न पंचायत समिति सदस्यों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई।

जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने बताया कि पंचायती राज अधिनियम 1994 के प्रावधानों के अनुसार जयपुर जिले की पंचायत समितियों के प्रधान एवं विभिन्न पंचायत समिति सदस्यों के पदों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणियों एवं महिलाओं के लिए लॉटरी प्रक्रिया से श्रेणीवार आरक्षण एवं आवंटन किया गया।

डॉ. जोगाराम ने बताया कि लॉटरी के बाद किए गए आवंटन के अनुसार पंचायत समिति माधोराजपुरा, मौजमाबाद, किशनगढ़ रेनवाल तथा जोबनेर के प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेंगे। पंचायत समिति कोटखावदा, तूंगा और आंधी के प्रधान पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित रहेंगे। पंचायत समिति पावटा, जालसू, गोविंदगढ़ और चाकसू के प्रधान पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अलावा शेष पंचायत समितियों के प्रधान पद अनारक्षित रहेंगे।

बस्सी विधायक लक्ष्मण मीणा तथा चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी भी लॉटरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद थे।