बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत इलाके में उजागर हुआ लव जेहाद का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है।
इस मामले को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी भाजपा और हिन्दूत्वादी संगठनों ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आपत्तिजनक मैसेजों के कारण माहौल गरमाता जा रहा है। ऐसे में पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है।
जानकारी में रहे कि उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के मामलों पर रोक लगाने के बाद राजस्थान में इसे लेकर कड़ा कानून लगाने की मांग उठी थी, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार ने इस कानून को भाजपा का सियासी फंडा बताकर प्रदेश में लागू करने से इंकार दिया।
लेकिन अब बीकानेर में एक मुस्लिम युवक द्वारा जाट समुदाय की युवती से प्रेम विवाह का मामला तूल पकडने के बाद प्रदेश में लव जिहाद विरोधी कानून लागू करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है।
इसे लेकर भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और हिन्दुत्वादी संगठनों से जुड़े नेता इस मामले को गंभीर मानते हुए राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच करने और ऐसे मामलों पर सख्ती के साथ रोक लगाने की पैरवी कर रहे हैं।
हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने शनिवार को कहा कि बीकानेर के लव जिहाद मामले की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए एवं भविष्य में इस तरह के घिनौने कृत्यों को पूर्व में ही रोके जाने के कदम उठाने चाहिए।