चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चितौड़गढ़ जिले के बेंगू कस्बे में लव जिहाद की शिकार बनी एक किशोरी ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गत रात्रि नगर में रहने वाली एक किशोरी ने जहर सेवन कर लिया जिसका पता चलने पर परिजन उसे पहले बेंगू अस्पताल ले गए और बाद में हालत गंभीर होने पर चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया जहां किशोरी की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृत्यु से पहले पुलिस को दिए बयानों में उसने कहा कि वह पिछले कुछ समय से नगर के ही आरिफ नामक युवक के सम्पर्क में थी लेकिन वह उसे बीवी बनने का दबाव बना रहा था जिसके बाद किशोरी ने उससे सम्पर्क तोड़ दिया तो उक्त युवक ने किसी भी हालत में अपनी बीवी बनाने की धमकी देते हुए किशोरी के माता पिता को मार देने की धमकियां भी दे रहा था जिससे तंग आकर उसने मरने का निश्चय कर जहर खा लिया।
बयान होते ही पुलिस ने रात को ही आरोपी युवक को पकड़ लिया लेकिन आज सुबह आग की तरह कस्बे में फैल गई और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में थाने पर एकत्र हो गए एवं नारेबाजी करने लगे। हालात बिगड़ते देख आस पास के थानों से पुलिस बल मंगवाया गया वहीं पुलिस के उच्च अधिकारी भी थाने में पहुंच गये व भीड़़ को समझाइश कर हटाया।
हिंदू संगठनों की मांग थी कि पुलिस पॉक्सो व हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करें लेकिन पुलिस ने फिलहाल बेंगू थाने पर आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है वहीं मृतका व युवक का मोबाईल भी जप्त कर लिया है।
साम्प्रदायिक दृष्टि से पहले से अति संवेदनशील इस कस्बे में पुलिस हालातों पर नजर रखे हुए है। किशोरी का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया जिसका शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया है।